scorecardresearch
 

NFL: एरन रॉजर्स ने की शानदार वापसी, न्यूयॉर्क जेट्स ने न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स को 24-3 से हराया

एरन रॉजर्स ने आखिरी बार मेटलाइफ स्टेडियम में 2023 सीजन के पहले हफ्ते में खेला था, जब वह इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. लेकिन गुरुवार को 40 वर्षीय रॉजर्स ने न्यूयॉर्क जेट्स के साथ अपने दूसरे खेल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की

Advertisement
X
 NFL: एरन रॉजर्स ने की शानदार वापसी
NFL: एरन रॉजर्स ने की शानदार वापसी

एरन रॉजर्स ने आखिरी बार मेटलाइफ स्टेडियम में 2023 सीजन के पहले हफ्ते में खेला था, जब वह इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. लेकिन गुरुवार को 40 वर्षीय रॉजर्स ने न्यूयॉर्क जेट्स के साथ अपने दूसरे खेल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स  के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.

रॉजर्स ने पैट्रियट्स के डिफेंडरों को मात देते हुए शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 35 में से 27 सफल पास किए और 281 यार्ड पासिंग की, दो टचडाउन (एक एलन लजार और एक गैरेट विल्सन को) और कोई इंटरसेप्शन नहीं किया. उन्होंने तीन बार दौड़कर 18 यार्ड भी प्राप्त किए. 

रोचक बात यह है कि विल्सन पहले वाइड रिसीवर बने जिन्हें रॉजर्स से टचडाउन पास मिला, जबकि यह चार बार के NFL MVP का 480वां टचडाउन था.

रॉजर्स को इस दौरान प्रशंसकों का भी भरपूर साथ मिला. पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज रहा था. मैच के बाद उन्होंने इस मैच को एक 'बहुत खास रात' करार दिया. 

मैच के बाद क्या बोले रॉजर्स

रॉजर्स ने पत्रकारों से कहा, 'मैं मैदान पर बहुत अच्छा महसूस कर रहा था. मैंने प्रीगेम में भी अच्छा महसूस किया और मैं प्रगति कर रहा हूं. मैंने कहा था कि यह एक प्रक्रिया होगी और यह उस तरीके से खेलने का पहला कदम था जैसा मैं जानता हूं.'

Advertisement

रॉजर्स ने मेटलाइफ स्टेडियम में वापसी के बारे में कहा, इस बारे में मैं सच में बहुत सोच नहीं रहा था. जाहिर है घर लौटने का यह पहला मौका भावनात्मक था, लेकिन मुझे लगा कि पहले सप्ताह ने मेरे डर और चिंता को कम किया.

पिछले सीजन में जेट्स का आक्रमण रॉजर्स की अनुपस्थिति में संघर्षरत रहा. लेकिन अब जब रॉजर्स मैदान पर थे, न्यूयॉर्क के लिए चीजें सही होती दिखीं. वहीं, पैट्रियट्स के लिए यह एक निराशाजनक शाम थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement