scorecardresearch
 

8 साल के बॉक्सर का कमाल: लॉकडाउन में की प्रैक्टिस और अब बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सोनीपत के मार्टिन मलिक ने विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है. 8 साल के मार्टिन मलिक ने 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड और तीन एशिया रिकॉर्ड अपने नाम कर सभी का दिल जीत लिया है...

Advertisement
X
kickboxer martin malik
kickboxer martin malik
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्टिन ने लॉकडाउन में पिता के साथ प्रैक्टिस की
  • 8 साल के बॉक्सर ने 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए

सोनीपत के सेक्टर 23 के रहने वाले आठ साल के मार्टिन मलिक ने विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले मार्टिन मलिक ने आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड और तीन एशिया रिकॉर्ड अपने नाम कर सभी का दिल जीत लिया है. मार्टिन मलिक ने लॉकडाउन के दौरान ढाई साल पहले घर पर ही प्रैक्टिस शुरू की थी और अब भारत और एशियाई नहीं, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर किक बॉक्सिंग में नया इतिहास बना दिया है.

वहीं, किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद मार्टिन को अब लंदन की पार्लियामेंट मार्च में सम्मानित करेगी. मार्टिन के परिजन हरियाणा सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं, ताकि वह भविष्य में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर ओलिंपिक में देश का नाम रोशन कर सके.

रूस के पावेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

कोरोना महामारी के कारण जब पहला लॉकडाउन लगा, तब किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. उसी समय तीसरी कक्षा का विद्यार्थी और महज 8 साल के मार्टिन मलिक अपने पिता की सहायता से किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस की. मार्टिन ने रूस के पावेल के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं मार्टिन मलिक ने भारत के दो, एशिया के दो और इसी के साथ ही किक बॉक्सिंग में विश्व स्तर पर आठ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

Advertisement

किक बॉक्सिंग में की बात करें तो 3 मिनट में 918 पंच करने का विश्व रिकॉर्ड रूस के पावेल के नाम था, जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है, लेकिन महज 8 साल की आयु में ही मार्टिन मलिक ने 3 मिनट में 1105 पंचिंग बैग पर मार कर इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

नीरज चोपड़ा भी मिलने पहुंचे

वहीं, मार्टिन मलिक की प्रतिभा से खुश होकर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी मार्टिन मलिक को डिनर पर बुलाया था और उसके साथ पंच की प्रैक्टिस भी करवाई थी. नीरज चोपड़ा ने मार्टिन को कहा था कि वह इसी तरह खेलता रहे. वो उनके साथ हैं और आगे जाकर वह बहुत अच्छा कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement