scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

चैम्पियंस लीग: PSG को हरा बायर्न म्यूनिख बना विजेता, 7 साल बाद खिताब पर कब्जा

Bayern Munich
  • 1/5

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूईएफए चैम्पियंस लीग 2020 का खिताब जीत लिया है. उसने लिस्बन में रविवार को पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 1-0 से मात दी. फाइनल में पहली बार पहुंचे पेरिस सेंट जर्मेन का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. 

Bayern Munich
  • 2/5

इसके साथ ही बायर्न म्यूनिख ने छठी बार (1974, 1975, 1976, 2001, 2013, 2020)  खिताब पर कब्जा किया. इससे पहले उसने 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था. 

Bayern Munich
  • 3/5

खिताबी मुकाबले का एक मात्र गोल किंग्सले कोमैन ने 59वें मिनट में किया. पेरिस में पैदा हुए कोमन ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ हेडर के जरिए गोल किया, वह चैम्पियंस लीग के फाइनल में स्कोर करने वाले पांचवें फ्रेंचमैन हैं.

Advertisement
Bayern Munich
  • 4/5

बायर्न म्यूनिख ने लियोन को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि क्वार्टर फाइनल में उसने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 8-2 से करारी मात दी थी. इसके बाद ही बार्सिलोना में उथल पुथल मच गई और स्पेनिश क्लब में दिग्गज लियोनेल मेसी के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग गया.

Bayern Munich
  • 5/5

दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी नेमार के पास चैम्पियंस लीग के फाइनल में खुद को साबित करने का बड़ा मौका था, लेकिन वह खिताबी मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को जीत नहीं दिला पाए. इस 28 साल के खिलाड़ी ने फाइनल से पहले कहा था, ‘हम यहीं नहीं रुकने वाले हैं. हम खिताब जीने की कोशिश करेंगे.’ लेकिन PSG के लिए खिताब जीतने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया. (सभी फोटो ट्विटर से)

Advertisement
Advertisement