scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Karim Benzema Ballon d'Or Award: एलेक्सिया लगातार दूसरी बार बेस्ट महिला फुटबॉलर, बेंजेमा ने भी रच दिया इतिहास

एलेक्सिया
  • 1/8

Karim Benzema Ballon d'Or Award: फुटबॉल जगत में फ्रांस के स्टार प्लेयर करीम बेंजेमा और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की महिला प्लेयर एलेक्सिया पुटेलस ने धमाल कर दिया है. इन दोनों को ही प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. करीम बेंजेमा ने बेलोन डी’ओर 2022 का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

बेंजेमा
  • 2/8

बेंजेमा 24 सालों में यह खिताब जीतने वाले फ्रांस के पहले फुटबॉल बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि जिनेदिन जिदान ने हासिल की थी. जिदान ने पिछली बार 1998 में बेलोन डी’ओर खिताब अपने नाम किया था.

करीम बेंजेमा
  • 3/8

बड़ी बात है कि इस बार करीम बेंजेमा को यह बेलोन डी’ओर अवॉर्ड भी जिदान के हाथों ही मिला है. बता दें कि अब तक फ्रांस के कुल 5 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो यह बेलोन डी’ओर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

Advertisement
करीम बेंजेमा
  • 4/8

करीम बेंजेमा ने पिछले ही सीजन में रियल मैड्रिड को ला लीगा और चैम्पियंस लीग में चैम्पियन बनाया है. इसके बाद से ही इस साल बेलोन डी’ओर अवॉर्ड के लिए बेंजेमा को सबके पसंदीदा फुटबॉल प्लेयर माना जा रहा था.

करीम
  • 5/8


बता दें कि करीम बेजेंमा यह अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज प्लेयर बने हैं. इससे पहले 1956 में इंग्लैंड के दिग्गज सर स्टेनली मैथ्यूज ने 41 साल की उम्र में यह अवॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं, बेजेंमा की उम्र अभी 34 साल है.

एलेक्सिया
  • 6/8

महिलाओं में यह बेलोन डी’ओर अवॉर्ड एलेक्सिया पुटेलस लगातार दूसरी बार जीता है. वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना फेमेनी के लिए खेलती हैं. क्लब ऑफ द ईयर का अवॉर्ड इंग्लैंड के मैनचेस्टर सिटी को मिला है.

रोनाल्डो और मेसी
  • 7/8

बता दें कि अब तक अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी ने सबसे ज्यादा 7 बार यह बेलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता है. उनके बाद दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है.

बेंजेमा और एलेक्सिया
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram and Twitter.

Advertisement
Advertisement