Virat Kohli India vs Australia: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कोहली ने वॉर्म-अप मैच में दिखाया दिया है कि वह बल्ले के अलावा फील्डिंग में भी किंग हैं और कभी भी मैच का पासा पलट सकने की काबिलियत रखते हैं.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 मिशन के तहत ऑस्ट्रेलिया पहुंचे विराट कोहली ने शुरुआती दो अनऑफिशियल मैच नहीं खेले थे. मगर उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को पहला ऑफिशियल मैच खेला.
ब्रिस्बेन में खेले गए पहले वॉर्म-अप मैच में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच में कोहली ने अपनी फील्डिंग से फैन्स समेत दिग्गजों का दिल जीत लिया.
187 रनों के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रनों पर ही ढेर हो गई. एक समय टीम को 2 ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और उनके सिर्फ 4 विकेट विकेट गिरे थे. तब एरॉन फिंच 79 और टिम डेविड 5 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे.
इसी दौरान 19वें ओवर की पहली बॉल पर हर्षल पटेल ने फिंच को शिकार बनाया. इसके बाद विराट कोहली ने अपनी चीते सी फुर्ती दिखाई और अगली ही बॉल पर टिम डेविड को रनआउट कर दिया. इस दौरान कोहली ने एक हाथ से ही स्टम्प पर डायरेक्ट थ्रो किया था.
FREAKIN HELL VIRAT KOHLI YOU BEAST pic.twitter.com/rId18naFJm
— zayn (@ZaynMahmood5) October 17, 2022
एक हाथ से रनआउट करने के बाद कोहली ने फील्डिंग का कमाल 20वें ओवर में दिखाया. तब ऑस्ट्रेलिया को 4 बॉल पर 7 रनों की जरूरत थी. उस वक्त पैट कमिंस ने हवा में शॉट खेला, जो सीधे बाउंड्री पार जा रहा था, पर कोहली ने एक हाथ से कैच कर लिया.
Unbelievable catch by virat kohlipic.twitter.com/Lad9yxiZP9
— Kevin ABD¹⁷ (@Kevin_ABD17) October 17, 2022
अब भारतीय टीम को अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा.