scorecardresearch
 

MS dhoni Ravindra Jadeja Fight: धोनी-जडेजा के बीच फील्ड पर 'तनातनी', सामने आया वायरल VIDEO

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ हुए मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर ने आईपीएल के क्वालिफायर में जगह बना ली है. 20 मई को हुए मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा में तनातनी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों में किसी बात को लेकर 'तकरार' हुई.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja- MS dhoni (@IPL)
Ravindra Jadeja- MS dhoni (@IPL)

MS Dhoni Ravindra Jadeja Clash: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शाही अंदाज में दिल्ली कैप‍िटल्स (DC) को 20 मई को 77 रनों से रौंद दिया. इस तरह उसने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली है. जहां उसका मुकाबला हार्द‍िक पंड्या की गुजरात टाइटन्स (GT) से मंगलवार को होगा. इस मैच के बाद महेंद्र सिंह और रवींद्र जड़ेजा के बीच  तनातनी का वीडियो सामने आया है.

वीडियो को देख लग रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई है. यह वाकया 20 मई को चेन्नई के ख‍िलाफ हुए मैच के बाद का है. जब मैच खत्म होने के बाद सभी ख‍िलाड़ी वापस लौट रहे थे. 

क्ल‍िक करें: IPL Playoffs: प्लेऑफ की 3 टीमें तय, एक स्थान के लिए अब त्रिकोणीय मुकाबला, जानें समीकरण
 

IPL
मैच खत्म होने के बाद वापस पेवेल‍ियन लौटते रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी (@IPL)


हालांकि, इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों में किस बात को लेकर तनातनी दिखी, इसका डिटेल सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि जडेजा किसी बात से खुश नहीं हैं. वहीं कैप्टन कूल धोनी उन्हें कुछ समझाने की कोश‍िश कर रहे हैं. इस दौरान धोनी जडेजा के कंधे पर हाथ भी रखते हैं. इसके बाद दोनों में बातचीत नॉर्मल लगने लगती है. 

Advertisement

 

मैच में जडेजा का गेंदबाजी से प्रदर्शन शानदार नहीं रहा और उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 50 रन पड़वा दिए. जडेजा को एक ही विकेट मिला. वहीं बल्लेबाजी में जडेजा ने 7 गेंदों पर 20 रन जड़ दिए. इस तरह चेन्नई ने 223 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया. 

जब कप्तानी में फ्लॉप हुए थे जडेजा  

आईपीएल के पिछले सीजन में जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी संभाली थी. जहां चेन्नई ने शुरुआत में 8 में से दो ही मैच जीते थे. ऐसे में जडेजा को कप्तानी से हटाकर फिर से एमएस धोनी को नेतृत्व की कमान सौंपी गई थी. इसके बाजवजूद चेन्नई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. 

14 में से 12 बार चेन्नई प्लेऑफ में 

वैसे आईपीएल के 14 सीजन के इत‍िहास में 12 बार चेन्नई ने प्लेऑफ मुकाबलों में जगह बनाई है. चेन्नई ने इस आईपीएल के 14 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की, 5 में हार मिली. लखनऊ के ख‍िलाफ खेला गया मैच आईपीएल मैच बार‍िश की भेंट चढ़ गया था. इस कारण दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट बांटना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement