इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबले के दिन क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा. बीसीसीआई की ओर से कुछ कलाकारों की लिस्ट भी फाइनल कर ली गई है. रैपर किंग, सिंगर जोनिता गांधी, म्यूजिक प्रोड्यूसर डीजे न्यूक्लिया और रैपर डिवाइन रविवार को परफॉर्म करने जा रहे हैं.
किंग और न्यूक्लिया भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से परफॉर्म करेंगे. वहीं जोनिता गांधी और डिवाइन को मिड टाइम शो के लिए सेलेक्ट किया गया है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'किंग और न्यूक्लिया की पावरपैक्ड इवनिंग परफॉर्मेंस के लिए अपने आप को तैयार करें. इन दोनों को एक्शन में देखने के लिए आप कितने उत्साहित हैं?'
Ahmedabad 🏟️ - You are in for a treat! 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
Brace yourselves for an iconic evening as King & @NUCLEYA have some power-packed performances in store for you 🎶🌠
How excited are you to witness the two in action 🎤🔥#TATAIPL | #Final pic.twitter.com/58eBwZAFWh
आईपीएल 2022 के क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और एआर रहमान ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया था. मगर इस बार परफॉर्म करेंगे या नहीं, बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. इस बार आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने जलवा बिखेरा था, इन तीनों को लेकर भी कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
आईपीएल में आज क्वालिफायर-2 मैच
𝗔 𝘀𝘁𝗮𝗿-𝘀𝘁𝘂𝗱𝗱𝗲𝗱 𝗲𝘃𝗲𝗻𝗶𝗻𝗴! ⭐️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
The #TATAIPL closing ceremony at the iconic Narendra Modi Stadium 🏟️ has memorable performances written all over it 💥
Prepare to be 𝘼𝙈𝘼𝙕𝙀𝘿 and get ready to be mesmerised by the tunes of @VivianDivine & @jonitamusic 🎶🎶… pic.twitter.com/npVQRd6OX2
डीजे न्यूक्लिया म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं, जबकि किंग एक फेमस रैपर हैं और वह MTV हसल 2019 के टॉप-पांच फाइनलिस्ट में शामिल रह चुके हैं. जोनिता गांधी एक फेमस गायिका हैं और वह 'ब्रेकअप सॉन्ग', 'करंट लगा रे' जैसे गाने गा चुकी हैं. डिवाइन भी एक फेमस रैपर हैं, बॉलीवुड मूवी 'गली बॉय' डिवाइन की जिंदगी पर ही आधारित है.
आईपीएल में आज (26 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले की विजेता टीम का फाइनल में सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. गुजरात टाइटन्स को क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरी ओर पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर मैच में 81 रनों से पराजित किया था. क्वालिफायर-2 मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल मुकाबले में धोनी ब्रिगेड से भिड़ेगी.