scorecardresearch
 

IPL 2023 MI vs SRH Match Score: अर्जुन का पहला विकेट, इम्पैक्ट प्लेयर का तूफान... मुंबई ने ऐसे छीना हैदराबाद से मैच

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में मैच मुंबई टीम ने 14 रनों से जीता. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मैच में पहला और आखिरी ओवर किया. अर्जुन ने आईपीएल का अपना पहला विकेट भी हासिल किया.

Advertisement
X
MI टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अर्जुन तेंदुलकर.
MI टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अर्जुन तेंदुलकर.

IPL 2023 MI vs SRH Match Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 25वां मैच बेहद रोमांचक रहा, जो मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. मैच इतना रोमांचक रहा कि आखिर तक यह कभी मुंबई, तो कभी हैदराबाद के पाले में जाता दिखाई दिया.

मगर आखिर में मुंबई टीम ने बाजी मारी और जीत की हैट्रिक लगाई. इस जीत में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का भी खास योगदान रहा है. उन्होंने पहला और आखिरी ओवर किया. अर्जुन ने अपने दूसरे ही मैच में आईपीएल का अपना पहला विकेट हासिल किया. आइए जानते हैं मुंबई ने कैसे छीना हैदराबाद से ये मैच...

मैच के हाइलाइट्स

मुंबई टीम: 192/5 (20)
हैदराबाद टीम: 178 (19.5)

नटराजन का ओवर भी रहा टर्निंग पॉइंट

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 152 रन बना दिए थे. 18वां ओवर तेज गेंदबाज टी नटराजन ने किया. स्ट्राइक पर कैमरन ग्रीन थे. ग्रीन ने इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाकर कुल 20 रन बनाए. इसी कारण टीम 192 के स्कोर तक पहुंच सकी. यदि यह 20 रन नहीं आते, तो शायद मैच और भी रोमांचक हो सकता था, क्योंकि मुंबई सिर्फ 14 रनों से ही जीती है. ऐसे में यह 20 रन भी काफी अहम और टर्निंग पॉइंट माने जा सकते हैं.

Advertisement

कैमरन ग्रीन की तूफानी फिफ्टी ने जीता मैच

इस मैच में ग्रीन की तूफानी फिफ्टी को मैच विनिंग कहें, तो गलत नहीं होगा. मुंबई टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने 33 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए. ग्रीन ने अपनी पारी में 2 छक्के और 6 चौके जमाए.

मयंक और क्लासेन ने जगाई हैदराबाद की उम्मीद

मैच में 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 178 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. मगर एक समय जब मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन बैटिंग कर रहे थे, तब लग रहा था कि हैदराबाद टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी. तब सनराइजर्स को 37 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत थी. उस वक्त मयंक 46 और क्लासेन 15 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में हैदराबाद के फैन्स को जीत की उम्मीद जग गई थी.

6 गेंदों में मुंबई ने फिर पलट दिया मुकाबला

जब मयंक और क्लासेन खेल रहे थे, तब मुंबई टीम ने उम्मीद नहीं हारी. स्पिनर पीयूष चावला ने पारी के 14वें ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर 21 रन लुटा दिए थे. मगर ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने क्लासेन को आउट कर टीम की वापसी कराई. 127 रनों पर हैदराबाद की आधी टीम सिमट गई थी. इसके बाद 15वां ओवर रिले मेरेडिथ लेकर आए. उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद पर मयंक को शिकार बनाया. इस तरह हैदराबाद ने 132 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए. बस इन 6 गेंदों पर 2 विकेट ने बाजी मुंबई के पक्ष में कर दी.

Advertisement

मुंबई टीम ने मेरेडिथ को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा था. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके. मेरेडिथ ने मयंक के अलावा मार्को जानसेन को भी शिकार बनाया. इस तरह इम्पैक्ट प्लेयर मेरेडिथ मुंबई टीम के लिए मैच विनर साबित हुए.

अर्जुन ने हासिल किया आईपीएल का पहला विकेट

मैच में मुंबई के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने ही पहला और आखिरी ओवर किया था. उन्होंने मैच में 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन देकर एक विकेट लिया. हैदराबाद टीम को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी. तब कप्तान रोहित ने अर्जुन को गेंद थमाई. अर्जुन ने 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन दिए और एक विकेट भी लिया.

 

Advertisement
Advertisement