scorecardresearch
 

IPL 2023 CSK vs LSG Score: बारिश ने ढाया कहर, IPL में चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच रद्द

IPL में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच टक्कर हुई. मगर लखनऊ में खेला गया यह मुकाबला बगैर नतीजे के ही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसे में दोनों ही टीमों को बराबर 1-1 अंक दिया गया.

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स टीम.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम.

IPL 2023 CSK vs LSG Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 45वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया, जो बारिश के कारण रद्द हो गया है. यह मैच लखनऊ में हुआ. मैच रद्द होने के कारण दोनों ही टीमों को बराबर 1-1 अंक दिया गया. इस मैच में लखनऊ की कमान चोटिल केएल राहुल जगह क्रुणाल पंड्या संभाल रहे थे.

बारिश के कारण मैच रुकने तक लखनऊ टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. लखनऊ अपना प‍िछला मैच RCB के ख‍िलाफ हार गई थी. वहीं चेन्नई की टीम को भी पिछले मैच में पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ आख‍िरी गेंद पर हार मिली थी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था.

दोनों ही टीमों ने अब तक 10 मैच खेले हैं. दोनों ही टीमों को 5 में जीत और 4 में हार मिली है. यह मैच रद्द होने के बाद लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि चेन्नई की टीम तीसरे नंबर पर पहुंची है. महेंद्र सिंह धोनी पहली बार लखनऊ में खेलने के लिए उतरे थे, ऐसे में बड़ी संख्या में फैन्स उन्हें देखने के ल‍िए पहुंचे.

Advertisement

लखनऊ की पारी के अपडेट्स 

- निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के बीच छठे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 59 रनों की पार्टनरशिप की. मगर लखनऊ को 103 रनों पर छठा झटका लगा. पथिराना ने पूरन को कैच आउट कराया. पूरन 20 रन ही बना सके.

- मैच में लखनऊ की शुरुआत बहुत खराब रही. पहला विकेट के रूप में काइल मेयर्स 14 रन पर आउट हुए, उन्हें मोईन अली ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय लखनऊ का स्कोर 18 रन हुआ था. 

- कुछ देर बाद ही महीश तीक्ष्णा का जादू शुरू हुआ,  उन्होंने लखनऊ को दूसरा झटका दिया. पहले तीक्ष्णा ने मनन वोहरा को तीक्ष्णा को बोल्ड किया. मनन वोहरा कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए.

- इससे ठीक अगली गेंद पर कप्तान क्रुणाल पंड्या शून्य पर आउट हो गए. तीक्ष्णा ने अपने ही ओवर में दो विकेट झटके. इसके बाद विकेट पर मार्कस स्टोइन‍िस ने चौका लगाकर तीक्ष्णा को रोक दिया. पावरप्ले की समापन पर लखनऊ की टीम का स्कोर 31/ 3 विकेट था.  

- पावरप्ले के बाद जब अपना पहला ओवर लेकर रवींद्र जडेजा आए तो उन्होंने स्टोइन‍िस को 4 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद लखनऊ की पारी भंवर में फंसती हुई द‍िखने लगी. फिर निकोलस पूरन और करण शर्मा ने पारी संभाली.   

Advertisement

- इसके बाद फिर एक बार मोईन खान का जादू चला और उन्होंने करण शर्मा को 9 रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में खेल रही लखनऊ की टीम में बिल्कुल भी दम नहीं द‍िखा. लखनऊ ने 10 ओवर आते-आते 44 रन पर 5 व‍िकेट गवां दिए थे. 

LSG vs CSK

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा 

लखनऊ सुपर जायंट्स: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), करण शर्मा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

 

 


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement