IPL 2023 Final GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश विलेन बनी है. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार (28 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) बीच होना था, जो बारिश के कारण नहीं हो सका. अब ये फाइनल मैच आज यानी रिजर्व-डे (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मगर बारिश के कारण मैच बीच में रुक गया है.
215 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई टीम बैटिंग करने उतरी, लेकिन पहला ओवर भी पूरा नहीं हुआ और तेज बारिश आ गई. इस कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया है. मैच रुकने तक मोहम्मद शमी पहले ओवर की 3 बॉल ही कर सके थे. जिस पर चेन्नई ने 4 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ (4) और डेवोन कॉन्वे (0) क्रीज पर हैं.
यदि यहां से मैच बिल्कुल भी नहीं होता है, तो फिर सुपर ओवर कराए जाने का प्रयास किया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी नहीं होता है, तब कि स्थिति में पॉइंट्स टेबल के लिहाज से गुजरात टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? बता दें कि ऐसा आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के तहत किया जाएगा. आइए जानते हैं आईपीएल के नियम क्या हैं...
Wholesome and full of Feels 🫶
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2023
Not just a Leader - an Emotion 🤗
Everyone is an 𝗠𝗦 𝗗𝗵𝗼𝗻𝗶 fan 😃#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @ChennaiIPL | @msdhoni pic.twitter.com/bUtdnEQX1s
IPL प्लेऑफ मुकाबलों के लिए ये हैं नियम
आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, फाइनल के साथ-साथ एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.
16.11.1: इसमें टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और
16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.

फाइनल नहीं होने पर गुजरात टीम बनेगी चैम्पियन
दरअसल, आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स 16.11.2 के मुताबकि, जो भी टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, उसे ही मैच रद्द होने की स्थिति में विजेता घोषित किया जाता है. प्लेऑफ का कोई भी मैच रद्द होता हो, उस स्थिति में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ही फैसला होता है. इस लिहाज से गुजरात टॉप पर रही थी, जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर थी. इस तरह फाइनल नहीं होने पर गुजरात को चैम्पियन माना जाएगा.
चेन्नई ने पिछले ही मैच में गुजरात को पहली बार हराया
मौजूदा सीजन में गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था. 23 मई को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत थी.
फाइनल में ये है गुजरात-चेन्नई की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना.
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी.