IPL 2023 CSK vs GT Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस खिताबी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने होंगी.
क्रिकेट जगत में फैन्स और दिग्गज धोनी की रणनीति का लोहा मानते हैं. मगर इस फाइनल मैच में उतरने से पहले धोनी के लिए एक बात काफी डराने वाली रहेगी. यह गुजरात के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड है. आईपीएल में जब भी सीएसके टीम गुजरात के सामने आई है, उसे ज्यादातर हार का सामना करना पड़ा है.
डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात का यह दूसरा सीजन है
बता दें कि गुजरात का यह आईपीएल में दूसरा ही सीजन है. उसने अपने पहले ही सीजन यानी 2022 में खिताब जीत लिया था. ऐसे में तब से अब तक आईपीएल में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात और चेन्नई के बीच 4 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान गुजरात ने 3 बार चेन्नई को शिकस्त दी है, जबकि धोनी की टीम को सिर्फ एक ही बार जीत मिली है.
All the action, drama, emotion which is set to get captured by more than 50 different cameras across the stadium 🎥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Mr. Dev Shriyan, Director - Production and Broadcast breaks down the coverage of the Final Showdown for us👌🏻👌🏻#TATAIPL | #CSKvGT | #Final pic.twitter.com/pankEr6VHz
चेन्नई और गुजरात के बीच हेड-टु-हेड
कुल मैच: 4
गुजरात जीती: 3
चेन्नई जीती: 1
चेन्नई ने पिछले ही मैच में गुजरात को पहली बार हराया
मौजूदा सीजन में गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था. 23 मई को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत थी.
One step away 🎢
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2023
Chennai Super Kings and Gujarat Titans have had an eventful journey to #TATAIPL 2023 #Final 💯
As they get ready for the summit clash 🏆, take a look at the Road to the Final of the two teams 👌🏻👌🏻#CSKvGT | @ChennaiIPL | @gujarat_titans pic.twitter.com/Eq6YtwOpZY
मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायडू/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.