scorecardresearch
 

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: अफगान खिलाड़ी की बदतमीजी, कोहली का एंग्री रिएक्शन और गंभीर की खुली लड़ाई... IPL मैच के कड़वे मोमेंट्स

Virat Kohli vs Gautam Gambhir IPL 2023: लखनऊ में खेला गया LSG और RCB का आईपीएल मैच क्रिकेट फैन्स को ताउम्र याद रहेगा. इस मैच के दौरान कई कड़वे मोमेंट्स सामने आए. इस वजह से व‍िराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक की मैच फीस कट गई. मुकाबले में प्लेयर्स के बीच जमकर कहासुनी हुई.

Advertisement
X
विराट के साथ नवीन ने की बदतमीजी (@IPL)
विराट के साथ नवीन ने की बदतमीजी (@IPL)

Virat Kohli vs Gautam gambhir IPL 2023 Clash: 1 मई 2023 की तारीख आईपीएल इतिहास में कड़वी यादों के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगी. आईपीएल के इस नीरस मुकाबले के अंत में जिस तरह पूर्व ख‍िलाड़ी और टीम में शामिल ख‍िलाड़ी लड़ते हुए नजर आए. उससे 'जेंटलमैन गेम' पर भी सवाल खड़े हो गए. लखनऊ में इस मुकाबले में RCB और LSG में जमकर लड़ाई हुई, ऐसा लगा था कि नौबत मारपीट तक ना पहुंच जाए. इस मैच में कई ऐसे कड़वे मोमेंट्स सामने आए, जो फैन्स के जेहन में ताउम्र बसे रहेंगे. 

मैच में आख‍िर यह सब क्यों हुआ? कौन जिम्मेदार था? यह फैसला दर्शक बखूबी कर सकते हैं. पर, हम आपको मैच के उन पलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां इन ख‍िलाड़‍ियों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं.  

विराट कोहली और गौतम गंभीर में हुई तनातनी (@IPL)

सीन 1: विराट कोहली ने LSG की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे नवीन-उल-हक को 17वें ओवर में कुछ कहा, इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई. फिर नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा और मैदान पर मौजूद अंपायर ने दोनों के बीच मामले को सुलझाने की कोश‍िश की. इस दौरान व‍िराट काफी गुस्से में लग रहे थे. 

सीन 2: इस मैच को बेंगलुरु ने 18 रनों से जीता, जिसके बाद कई ख‍िलाड़ी आपस में हमेशा की तरह मिल रहे थे. तब एक बार फिर विराट कोहली और नवीन-उल-हक में तनातनी देखने को मिली. दोनों ने जैसे ही हाथ मिलाया, इसके बाद फिर विराट और नवीन में कुछ बात हुई. नवीन, किंग कोहली का हाथ झिड़कते हुए नजर आए. इस पर विराट ने भी उनसे पलटकर कुछ कहा था. 

Advertisement

सीन 3: लखनऊ के ओपन‍िंग बल्लेबाज काइल मेयर्स भी मैदान में मैच के बाद किंग कोहली से कुछ बात कर रहे थे. लेकिन इन दोनों के बीच लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आ गए. गंभीर, मेयर्स को अपने साथ पकड़कर ले गए. 

सीन 4: मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई. यह बहस इतनी तीखी थी बाकी प्लेयर्स और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. लखनऊ टीम के अमित मिश्रा, विजय दहिया, केएल राहुल और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच-बचाव कराते हुए नजर आए.

विराट और नवीन के बीच मैदान में हुई भ‍िड़ंत

एक पल ऐसा भी आया जब गौतम गंभीर गुस्से में विराट कोहली की ओर जाते हुए दिखे. लखनऊ के ख‍िलाड़‍ियों ने उन्हें रोकने की कोश‍िश की. खुद कप्तान केएल राहुल भी बीच-बचाव करने के लिए आए. पर, गंभीर नहीं रुके. इसके बाद व‍िराट ने गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर कुछ समझाने की कोश‍िश की. लेकिन, फिर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद वेटरन स्‍प‍िनर अम‍ित मिश्रा ने दोनों को अलग करने की कोश‍िश की. 

सीन 5: मुकाबले में एक पल ऐसा भी आया, जब LSG के कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली से 'पोस्ट मैच'  बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने नवीन को इशारा कर अपने पास बुलाया. पर नवीन-उल-हक ने अपने कैप्टन की बात भी अनसुनी कर दी. राहुल चाह रहे थे कि विराट संग उनका पैचआप हो जाए, पर नवीन आगे बढ़ गए.

Advertisement

क्या 10 अप्रैल के मैच का बदला 1 मई को लिया गया

दरअसल, 1 मई के मैच में हुए लड़ाई की कहानी 10 अप्रैल के मैच से जुड़ी है. बेंगलुरु ने इस मैच में  10 अप्रैल 2023 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ ने आख‍िरी गेंद पर 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी के दर्शकों को शांत रहने का इशारा किया था. संभवत: विराट के दिमाग में 10 अप्रैल का मैच था, क्योंकि RCB उसे जीत सकती थी.

यही वजह थी कि 1 मई को विराट कोहली फील्ड‍िंग के दौरान काफी जोश में नजर आ रहे थे. जैसे ही लखनऊ के क्रुणाल पंड्या पेवेलियन लौटे, विराट ने दर्शकों की ओर इशारा किया. विराट कोहली दर्शकों की ओर इशारा कर कह रहे थे कि RCB का सपोर्ट करें. वैसे विराट और गंभीर में विवाद कोई नई बात नहीं है, वह 2013 में भी एक आईपीएल मैच में भ‍िड़ चुके हैं. तब गंभीर 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट आरसीबी की कप्तानी संभाल रहे थे. 

विराट, गंभीर, नवीन पर हुआ ये एक्शन 

इस मामले में IPL की ओर से बड़ा एक्शन हुआ है. IPL ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) की भी 50 फीसदी मैच फीस कट गई है. नवीन आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. 

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement