scorecardresearch
 

Rohit Vs Virat: IPL में खत्म होती है रोहित-कोहली की 'जंग', कप्तानी-रनों के मामले में दोनों अव्वल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैन्स हमेशा आपस में इस बात को लेकर जंग करते हैं कि दोनों खिलाड़ियों में बेहतर कौन है. लेकिन आईपीएल में आंकड़ों की बात करें तो दोनों अपनी-अपनी फील्ड में अव्वल नज़र आते हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli, Rohit Sharma (File: IPL)
Virat Kohli, Rohit Sharma (File: IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में आमने-सामने होंगे विराट-रोहित
  • पांच बार के चैम्पियन कप्तान हैं रोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होने को है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर आमने-सामने होने वाले हैं. अभी तक के आईपीएल इतिहास में कई रिकॉर्ड बने हैं, दिग्गजों की लड़ाई भी देखने को मिलती है. लेकिन भारत के दो मौजूदा बेहतरीन क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के बीच इस टूर्नामेंट में आकर जंग खत्म हो जाती है. 

एक भारत के मौजूदा कप्तान हैं तो दूसरे पूर्व कप्तान. दोनों की गिनती मॉर्डन ग्रेट प्लेयर में होती है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर भिड़ते रहते हैं और एक-दूसरे के हीरो को बड़ा क्रिकेटर साबित करना चाहते हैं. 

लेकिन अगर आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें, तो दोनों में कोई रेस बनती नहीं दिखती है. क्योंकि आंकड़ों के हिसाब से रोहित शर्मा आईपीएल में बेस्ट कप्तानों में से एक हैं, जबकि विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही बरसता है. 

रनों के मामले में कौन अव्वल?

•    विराट कोहली- 207 मैच, 6283 रन, 37.39 औसत, 5 शतक, 42 अर्धशतक
•    रोहित शर्मा- 213 मैच, 5611 रन, 31.17 औसत, 1 शतक, 40 अर्धशतक

कप्तानी में कौन है आगे? 

•    विराट कोहली- कुल मैच 140, जीत 64, हार 69
•    रोहित शर्मा- कुल मैच 129, जीत 75, हार 50 

बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतने में रोहित ही किंग

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की किस्मत पूरी तरह बदली है. टीम ने अभी तक पांच बार आईपीएल खिताब जीता है, जो किसी भी टीम का एक रिकॉर्ड है. मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती है. जबकि विराट कोहली के नाम एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है. 

बता दें कि अब विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान नहीं हैं, उन्होंने पिछले सीजन में आखिरी बार टीम की कप्तानी की थी. विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथ में होगी. 

 

Advertisement
Advertisement