scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav IPL 2022: सूर्यकुमार यादव ने आते ही मचाई तबाही, KKR के खिलाफ पचासा जड़ बचाई टीम की लाज

सूर्यकुमार यादव इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे थे और वह आते ही छा गए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Advertisement
X
Suryakumar Yadav (@IPL)
Suryakumar Yadav (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्यकुमार यादव की KKR के खिलाफ धमाकेदार पारी
  • सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल पर बनाए 52 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपना पहला मुकाबला खेल रहे सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ धमाल मचा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) जब मुश्किल में थी तब सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 161 तक पहुंचाया.

सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 36 बॉल में 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और दो छक्के जमाए. खास बात यह रही कि सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेलते हुए तिलक वर्मा के साथ मिलकर सिर्फ 49 बॉल में 83 रनों की पार्टनरशिप की. 

मुंबई इंडियंस एक वक्त पर 140 के स्कोर तक जाते हुए दिख रही थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कायरन पोलार्ड की ताबड़तोड़ पारी के दम पर स्कोर 161 तक पहुंच पाया.

शुरुआती दो मैच हारी है मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने इस मैच से पहले सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं, दोनों में टीम की हार हुई थी. इन दोनों ही मैच में सूर्यकुमार यादव नहीं खेले थे. सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई सीरीज़ के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वह एनसीए में थे.

एनसीए से क्लीन चिट मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए थे, हालांकि वह शुरुआती दो मैच का हिस्सा नहीं बने. अब जब वह पूरी तरह फिट हुए तब आते ही धमाल मचा दिया. 

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया था. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए थे. सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड को रिटेन किया गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement