इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार शाम को एक जबरदस्त मुकाबला खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुए इस मुकाबले में पंजाब की जीत हुई. आरसीबी ने 205 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया लेकिन उसके बाद भी टीम की हार हुई. कैसे पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर्स में पूरा मैच ही पलट दिया, जानें पूरे मैच का रोमांच...
आरसीबी ने बनाया था ज़बरदस्त स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 का स्कोर बनाया. आरसीबी के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ी और 57 बॉल में 88 रन बना डाले. अपनी पारी में फाफ ने 7 छक्के जमाए.
उनके अलावा विराट कोहली ने 29 बॉल में 41 और दिनेश कार्तिक ने 14 बॉल में 32 रनों की पारी खेली. इन धमाकेदार पारी के दमपर ही आरसीबी ने 20 ओवर में 205 का स्कोर बनाया.
पंजाब को मिली थी शानदार शुरुआत
पंजाब किंग्स को भी शानदार शुरुआत मिली और कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन की जोड़ी ने बेंगलुरु के बॉलर्स पर कहर ढाया. कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 बॉल में 32, शिखर धवन ने 29 बॉल में 43 रन बनाए. भानुका राजपक्षा ने भी 22 बॉल में ताबड़तोड़ 43 रन बनाए. लेकिन पंजाब के लिए असली गेम ओडिएन स्मिथ और शाहरुख खान ने पलटा.
कैच छूटा और फिर मैच भी छूटा...
पंजाब को जब 24 बॉल में 44 रनों की जरूरत थी, उसी ओवर में ओडिएन स्मिथ का कैच छूट गया. इसके बाद पंजाब किंग्स को 18 बॉल में 36 रनों की जरूरत थी. 18वें ओवर में ही ओडिएन स्मिथ ने धमाल मचाया और 25 रन लूट लिए. तब ओडिएन ने इस ओवर में 3 छक्के और एक चौका जमाया. इसी ओवर में पंजाब की जीत पक्की की और अंत में शाहरुख खान ने भी एक छक्का, एक चौका जमाया.
पंजाब किंग्स ने ऐसे जीता मैच-
• 17वां ओवर- 8 रन
• 18वां ओवर- 25 रन
• 19वां ओवर- 13 रन
इसी जीत के साथ पंजाब किंग्स मौजूदा प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अपने पहले मैच में जीत हासिल कर पंजाब के 2 प्वाइंट हुए हैं जबकि उसके पास अभी 0.697 का रनरेट है.