इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहला शतक आ गया है. राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार सेंचुरी जमाई. जोस बटलर के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक था. इसी पारी की बदौलत राजस्थान की टीम 200 के करीब पहुंच पाई.
जोस बटलर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के लिए वह एक मजबूत प्लेयर बनकर सामने आए हैं. पिछले दो सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने धमाल मचाया है. हाल ही में जोस बटलर ने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे किए हैं.
जोस बटलर ने जब अपनी सेंचुरी पूरी की, तब उनकी वाइफ भी स्टैंड में मौजूद थीं. जोस बटलर की वाइफ लूसी बटलर अपने दोनों बच्चों के साथ आईपीएल देखने के लिए भारत आई हुई हैं. जोस बटलर और लूसी की लव स्टोरी भी काफी मज़ेदार है.
दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने काफी सीक्रेट तरीके से शादी की और अपने करीबी लोगों को ही फंक्शन में बुलाया.
जोस बटलर की वाइफ लूसी एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर अपने सेशन के वीडियो, फोटो पोस्ट करती रहती हैं. जोस बटलर भी कई बार अपनी वाइफ के साथ इनमें नज़र आए हैं.
आईपीएल से इतर अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो जोस बटलर ने जब से ओपनर के रोल में आए, तभी से वह धमाल मचाए हुए हैं. यही कारण है कि जोस की गिनती मौजूदा वक्त के बेस्ट ओपनर्स में होती है.
जोस बटलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 148 वनडे खेले हैं और 3872 रन बनाए हैं. जबकि 57 टेस्ट मैच में जोस के नाम 2907 रन दर्ज हैं. टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो इंग्लिश ओपनर के नाम 88 मैच में 2140 रन दर्ज हैं.