चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शुरुआत से ही इस टीम के साथ जुड़े हैं, वह भले ही अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ चुके हो लेकिन अब भी सीएसके के सबसे बड़े स्टार वहीं हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की ये टीम युवाओं को काफी मौका दे रही है, इन्हीं में से एक मुंबई के रहने वाले ऑफ स्पिनर सलमान खान हैं. जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में अपने साथ बतौर नेट बॉलर जोड़ा है.
जब धोनी ने दी सलमान को सलाह...
सलमान खान एक ग्राउंड्समैन के बेटे हैं, जिन्होंने मुंबई में ही अपना खेल शुरू किया. मुंबई के मैदानों से सलमान खान ने चेन्नई सुपर किंग्स तक का सफर तय किया है. एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया, “एक दिन मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के पास से फोन आया और उन्होंने पूछा कि क्या मैं नेट बॉलर के तौर पर उनके साथ जुड़ सकता हूं. बाद में मुझे पता लगा कि तुषार देशपांडे ने मेरा नाम टीम को सुझाया था’.
सलमान खान ने बताया कि मैंने माही भाई और जडेजा भाई से बात की. मैं उनसे काफी कुछ सीखना चाहता हूं, शायद ये दो महीने मेरी जिंदगी ही बदल दें. यंग प्लेयर ने बताया कि धोनी भाई ने मेरी बॉलिंग पर बात की और कहा कि ऑफ स्पिनर को टी-20 में सब मारने को हो देखते हैं.
एमएस धोनी ने सलमान खान को सलाह दी कि थोड़ा दिमाग डालने का और ज्यादा सोचने का. उन्होंने मुझसे मैच के बाद बात करने को कहा है. सीएसके में मुझे काफी सपोर्ट मिल रहा है, मैं सिर्फ नेट बॉलर हूं ऐसा महसूस नहीं हो रहा है.
आपको बता दें कि आईपीएल में टीमें अपने साथ कई नेट-बॉलर्स को जोड़ती हैं. स्काउट के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों से नए प्लेयर्स को लाया जाता है और उन्हें टीमों के साथ जोड़ा जाता है.