इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने रंग में नजर आ रही है. टीम ने अब तक अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में यह टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. यही वजह भी है कि टीम के प्लेयर भी इन दिनों काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर का गाना 'सैंया' गाते दिखाई दे रहे हैं. यह सभी खिलाड़ी बस में इस गाने की तान छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
हेटमायर ने भी तान छेड़ने की कोशिश की
यह वीडियो खुद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट में लिखा- नो कैप्शन, ओनली सैंया... इस वीडियो को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री समेत 82 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो में वेस्टइंडीज के बैटर शिमरॉन हेटमायर को भी देखा जा सकता है, जो सबसे पीछे बैठे हैं और सैंया की तान छेड़ने की कोशिश करते हैं. इस दौरान वह ठीक से 'सैंया' शब्द भी नहीं बोल पाते हैं.
राजस्थान टीम ने लगातार पिछले दोनों मैच जीते हैं. इसमें उसने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी. राजस्थान टीम ने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को भी हराया है. संजू सैमसन वाली राजस्थान टीम को सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स ने शिकस्त दी है.
राजस्थान का अगला मैच बेंगलुरु के खिलाफ
राजस्थान टीम का अगला यानी 8वां मैच विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ही होना है. यह मुकाबला मंगलवार यानी 26 अप्रैल को खेला जाएगा. राजस्थान और बेंगलुरु के बीच यह घमासान पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी. दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था, जिसमें बेंगलुरु टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.