scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: धोनी के लिए मुंबई-चेन्नई में हुई थी बिडिंग वॉर, पूर्व ऑक्शनर ने बताया

धोनी को 2008 की नीलामी में सीएसके ने 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अनुबंधित किया था. मुंबई इंडियंस (MI) भी उन फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल थी, जो बिडिंग वॉर का हिस्सा थी.  

Advertisement
X
Dhoni-Madley
Dhoni-Madley
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2008 में CSK ने धोनी को खरीदा था
  • रिचर्ड मैडली ने उस बिडिंग वॉर की यादें ताजा कीं

IPL 2022: आईपीएल के पूर्व नीलामीकर्ता रिचर्ड मैडली ने सोमवार को आईपीएल की पहली नीलामी में हुए बिडिंग वॉर को याद किया, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को अपनी टीम में शामिल किया था.

रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में मैडली ने कहा कि वह काफी आश्चर्यचकित थे, जब बैग से निकले दूसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वार्न को राजस्थान रॉयल्स ने उनके आधार मूल्य पर खरीद लिया था. मैडली ने उस नीलामी के 'सबसे स्मार्ट चाल" के रूप में इस निर्णय की सराहना की क्योंकि रॉयल्स ने वॉर्न के नेतृत्व में खिताबी जीत दर्ज की थी.

मैडली ने कहा, 'मुझे याद है कि उस दिन बैग से बाहर आने वाले दूसरे खिलाड़ी शेन वार्न थे. मैने सोचा कि यह दिलचस्प होगा, उनका बेस प्राइस लगभग चार लाख अमेरिकी डॉलर था. इसी बेस प्राइस पर उन्हें राजस्थान ने खरीद लिया था.  रॉयल्स और मैंने उस समय सोचा था कि यह एक स्मार्ट चाल थी. उन्होंने शेन वार्न को खरीदा और पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने क्या किया, उन्होंने ट्रॉफी जीत लिया.'

Advertisement

धोनी के लिए हुई थी बिडिंग वॉर

64 वर्षीय मैडली ने इसके बाद धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने नीलामी की पहली बिडिंग वॉर को शुरू किया. उन्होंने कहा, 'फिर बैग से उस इंसान का नाम निकला, जो अल्टिमेट ऑलराउंडर महेंद्र सिंह धोनी थे. वहां हमने आईपीएल की नीलामी में पहली बिडिंग वॉर को देखा.'

धोनी को 2008 की नीलामी में सीएसके ने 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अनुबंधित किया था. मुंबई इंडियंस उन फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल थी, जो बिडिंग वॉर  का हिस्सा थी.  लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने एक गणितीय योजना बनाई थी, जिससे उन्हें बढ़त मिली.

एन श्रीनिवासन ने दो साल पहले एक समाचार एजेंसी को बताया था, 'यह अंकगणित का सवाल है, उस समय मिस्टर बिंद्रा थे. पंजाब चाहता था कि युवराज उनके लिए खेले. दिल्ली तब सहवाग को अपनी टीम में खेलते देखना चाहती थी. मुंबई सचिन तेंदुलकर के बिना एक टीम की कल्पना नहीं कर सकती थी, सचिन कैसे दूसरी टीम के लिए खेल सकते थे.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए, उन सभी ने कहा कि वे आइकन प्लेयर चाहते हैं. नीलामी में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी की तुलना में आइकन को 10 प्रतिशत अतिरिक्त का भुगतान करना पड़ा. इसलिए जब धोनी के लिए बोली लगी, तो मैं किसी भी कीमत पर एमएस धोनी को खरीदना चाहता था.

Advertisement




 

Advertisement
Advertisement