इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन हुआ. कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा पिछले साल तक आईपीएल का हिस्सा थे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला करते थे. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उनको नहीं खरीदा जिससे वह काफी निराश हैं.
एडम ज़म्पा को विश्वास था कि कोई न कोई फ्रेंचाइजी उन पर दांव जरूर लगाएगी और वो मोटी रकम बटोरने में कामयाब रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ज़म्पा अनसोल्ड रहे.
आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़म्पा इस बात से नाराज हैं कि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया. एडम ज़म्पा पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी-20 वर्ल्ड कप की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे.
उनका मानना है कि टी-20 लीग में विदेशी स्पिनरों को ढूंढना एक मुश्किल काम है. एक ऐसे स्पिनर को ढूंढना जिसकी गेंदबाजी शैली में कोई हवाई रहस्य नहीं है. एडम ज़म्पा ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया था, लेकिन 2 दिन चलने वाली नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.
पिछला आईपीएल सीजन बीच में छोड़कर चले गए
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया. ऐसे ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम ज़म्पा और केन रिचर्डसन को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. कोविड-19 की वजह से आईपीएल का पहला सीजन दो चरण में हुआ था.
पहला चरण भारत को खेला गया लेकिन भारत में कोविड-19 केस बढ़ने की वजह से आईपीएल को यूएई शिफ्ट कर दिया गया और इसका दूसरा चरण यूएई में खेला गया. पिछले सीजन आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यह संदेह था कि ऑस्ट्रेलिया किसी भी यात्री को देश से बाहर यात्रा करने देगा या नहीं जिस वजह से एडम ज़म्पा और केन रिचर्डसन आईपीएल के दूसरे चरण में शामिल नहीं हो सके थे.
आईपीएल में विदेशी स्पिनर बहुत कम
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ना खरीदे जाने पर एडम ज़म्पा ने कहा कि मैं इस चीज से काफी निराश हूं, एक विदेशी स्पिनर के रूप में यह बहुत कठिन है, खासकर जब आप एक विशेषज्ञ स्पिनर हो और टी-20 लीग में इस तरह के स्पिनर बहुत कम पाए जाते हैं. जिस तरह से मेगा ऑक्शन हुआ उन्होंने तेज गेंदबाजों पर बहुत पैसा खर्च किया, ऑलराउंडरों पर भी बहुत पैसा खर्च हुआ.
इस बार बल्लेबाजों को अच्छा पैसा नहीं मिला जैसे उन्हें मिलता हैं. मेगा ऑक्शन में टीमों के पास सारा पैसा खर्च हो गया तब सोचती है कि अब हमें कुछ स्पिनरों की जरूरत है और आमतौर पर फिर वह लोकल स्पिनर्स की तरफ जाते हैं क्योंकि वह लोग भी ठीक काम कर सकते हैं.
ज़म्पा को अगले साल आईपीएल खेलने की उम्मीद
एडम ज़म्पा ने आगे बताया कि जिस तरह से वो मौजूदा समय में गेंदबाजी कर रहे हैं उस आधार पर उन्हें अगले साल कोई ना कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीद सकती है और वह मूल्यवान खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मुझे लगता है कि शायद अगले साल आईपीएल में मौका मिले और मैं किसी फ्रेंचाइजी के लिए एक मूल्यवान विकल्प साबित हो सकता हूं. ज़म्पा ने 14 आईपीएल मैच खेले हैं और लीग में 17.62 की औसत से 21 विकेट लिए हैं.