अहमदाबाद में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे रणजी लीग राउंड के मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले चौथी गेंद पर ही पवेलियन वापस लौट गए हैं. इसी मुकाबले की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा था. इन दोनों खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में जगह को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी दोनों खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम में बने रहने के लिए एक बेहतरीन मौका दे रहा है लेकिन पुजारा मुंबई के खिलाफ पहली पारी में इस मौके नही भुना पाए.
दोनों खिलाड़ियों को लेकर लंबे समय से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. रहाणे और पुजारा टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं और बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं. अगर कुछ 2-3 पारियों को छोड़ दिया जाए तो दोनों बल्लेबाज निरंतरता बनाए रखने में नाकामयाब रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को भी अजमाने के बारे में विचार कर रहा है.
रहाणे का शतक, पुजारा का जीरो
मुंबई के लिए बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मिले मौका का भरपूर फायदा उठाया और सौराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेली. रहाणे ने पहली पारी में 129 रन बनाए. रहाणे ने दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज खान के साथ मिलकर 252 रनों की साझेदारी की. सरफराज ने 275 रन बनाए. मुंबई के 544 रनों का जवाब देने उतरी सौराष्ट्र मुश्किलों में घिर गई है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे चेतेश्वर पुजारा जीरो पर आउट हो गए.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से मोहाली में होनी है और दूसरा टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा, बेंगलुरु में होने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट मुकाबला होगा. इस सीरीड के लिए टीम में चयन इन दोनों बल्लेबाजों के हालिया रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया जाएगा.