आईपीएल का 15वां सीजन अपने अंजाम तक पहुंच चुका है. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर खिताब जीत लिया. आईपीएल का 15वां सीजन काफी लंबा चला और अबकी बार कुल 74 मुकाबलों का आयोजन हुआ.
आईपीएल 2022 के पूरे सीजन में उन खिलाड़ियों पर खास नजरें थी, जो आईपीएल की नीलामी में महंगे बिके थे. इन महंगे बिके खिलाड़ियों में कई प्लेयर्स ने तो शानदार खेल दिखाया, वहीं कुछ स्टार्स अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. आइए जानते हैं दस सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में-
ईशान किशन (15.25 करोड़ रु.)- आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ईशान किशन रहे. हालांकि ईशान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से कुल 418 रन बनाए. ईशान का स्ट्राइक रेट 120 का रहा.
दीपक चाहर (14 करोड़)- चेन्नई सुपर किंग्स ने इस गेंदबाज को फिर से टीम में शामिल करने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. लेकिन, दुर्भाग्यवश चोट के चलते पूरे सीजन से ही बाहर हो गए थे.
श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़)- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी में भी उतने असरदार साबित नहीं हुए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 30.84 की औसत से 401 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी.
लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़)- लियाम लिविंग्स्टोन ने पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की. लिविंगस्टोन ने कुल 14 मैच खेलकर 437 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले. लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए मशहूर लिविंगस्टोन ने कुल 34 छक्के जड़े. वहीं गेंदबाजी में लिविंगस्टोन ने 6 विकेट अपने नाम किए.
शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़)- आईपीएल 2022 में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. शार्दुल 14 मैचों में 31.53 की औसत से महज 15 विकेट चटका पाए. शार्दुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आखिरी मैच में हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी.
वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़)- वानिंदु हसारंगा ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. हसारंगा ने 16 मैचों में 16.53 की औसत से 26 विकेट चटकाए. आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हसारंगा दूसरे नंबर पर रहे.
हर्षल पटेल (10.75 करोड़)- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2022 में भी शानदार खेल दिखाया. हर्षल पटेल ने 15 मैच खेलकर 19 विकेट हासिल किए. इस दौरान हर्षल पटेल का इकोनॉमी रेट 7.66 एवं एवरेज 21.57 का रहा.
निकोलस पूरन (10.75 करोड़)- निकोल पूरन आईपीएल के 15वें सीजन में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 38.25 की एवरेज से 306 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.
लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़)- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन काफी खराब रहा. हालांकि, फर्ग्यूसन की टीम गुजरात टाइटन्स आईपीएल चैम्पियन बनने में कामयाब रही. फर्ग्यूसन ने 13 मैचों में 35.58 की एवरेज से 12 विकेट चटकाए.
आवेश खान (10 करोड़)- आवेश खान ने भी आईपीएल 2022 में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. आवेश ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुल 13 मुकाबलों में भाग लिया. इस दौरान आवेश ने 23.11 की औसत से 18 विकेट चटकाए.