IPL 2022, Fantasy 11 of RCB vs SRH IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज डबल हेडर खेला जाएगा. पहले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीम को जीत जरूरी है. यदि विराट कोहली की टीम आरसीबी की बात करें, तो उसने अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं. बेंगलुरु टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है.
हैदराबाद टीम को अगले तीन मैच जीतना जरूरी
वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने अब तक 10 में से पांच मुकाबले जीते हैं. इस तरह यह टीम 10 अंक के साथ छठे नंबर पर काबिज है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए टीम को बाकी बचे अपने 4 में से कम से कम 3 मुकाबले जीतने ही होंगे. तब यह टीम 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकेगी.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
सनराइज़र्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और उमरान मलिक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
फैंटेसी-11
लो-रिस्क प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा (कप्तान), जोश हेजलवुड (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, निकोलस पूरन, महिपाल लोमरोर, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, भुवनेश्वर कुमार, शॉन ऐबट और वानिंदू हसारंगा.
हाई-रिस्क प्लेइंग-11
दिनेश कार्तिक (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), निकोलस पूरन, फाफ डुप्लेसी, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, एडन मार्करम, शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.