इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 34वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनोंं से मात दी. 2008 के सीजन की चैम्पियन राजस्थान की यह सात मुकाबलों में पांचवीं जीत रही और वह अंकतालिका में अब पहले नंबर पर भी पहुंच गई है.
राजस्थान की जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का अहम रोल रहा. प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 22 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं. दाएं हाथ के गेंदबाज कृष्णा ने ओपनर डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत और ललित यादव के विकेट्स चटकाए.
19 वें ओवर में किया कमाल
आखिरी दो ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 36 रन बनाने थे. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर विकेट मेडन निकाला, जिसने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया. उस ओवर में पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं देने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरी गेंद पर ललित यादव को कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद नए बल्लेबाज कुलदीप यादव बाकी तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके.
10 करोड़ में बिके थे कृष्णा
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऑक्शन में इस गेंदबाज का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए था. इसका मतलब यह था कि उन्हें अपने बेस प्राइस से दस गुना ज्यादा कीमत मिली थी. प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पार्ट थे.
ऐसा रहा मुकाबला...
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 222 रनोंं का स्कोर खड़ा किया. जोस बटलर ने इस सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ते हुए शानदार 116 रनोंं की पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 46 रनोंं की नाबाद पारी खेली.
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 207 रन ही बना सकी. कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रनोंं की पारी खेली. इसके अलावा ललित यादव और पृथ्वी शॉ ने 37-37 रनोंं का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.