आईपीएल 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 23 रनों से हार झेलनी पडी़ थी. डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित मैच में 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए होम टीम आठ विकेट पर 170 रन ही बना सकी. मुंबई की हार के बावजूद युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपनी बैटिंग से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया था.
19 साल के तिलक वर्मा ने महज 33 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और तीन चौके शामिल रहे. अब तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके पास अपना घर नहीं है और वह आईपीएल सैलरी से घर खरीदना चाहते हैं.
वर्मा ने क्रिकबज से कहा, 'हमारे पास अभी तक एक घर नहीं है. इसलिए इस आईपीएल में मैंने जो कुछ भी कमाया है, उससे मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदना है. आईपीएल मनी ने मुझे अपने बाकी के करियर में स्वतंत्र रूप से खेलने का मौका दिया है.'
'पिता की सैलरी काफी कम'
उन्होंने आगे कहा, बड़े होने के दौरान हमें बहुत सारी वित्तीय कठिनाइयाँ झेलनी पड़ीं. मेरे पिता की सैलरी काफी कम थी और उन्हें मेरे क्रिकेट खर्च के साथ-साथ मेरे बड़े भाई की पढ़ाई का भी ध्यान रखना पड़ता था. पिछले कुछ वर्षों में विज्ञापनों और मैच फीस के जरिए में बस अपने क्रिकेट खर्च का बोझ उठा सकता था.'
'कोच की आंखों में आंसू थे'
तिलक वर्मा ने बताया, 'जिस दिन आईपीएल की नीलामी चल रही थी, मैं अपने कोच के साथ वीडियो कॉल पर था. जब मेरे लिए बोलियां ऊंची होती रहीं तो मेरे कोच की आंखों में आंसू थे. आईपीएल के लिए चुने जाने के बाद मैंने अपने माता-पिता को फोन किया. फोन करने पर वे भी रोने लगे. मेरी मां के पास शब्दों की कमी पड़ गई थी.'
मुंबई इंडियस ने पिछले कुछ वर्षों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को तराशा है. अब तिलक वर्मा भी उस सूची में शामिल हो गए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज की क्रिकेट यात्रा किसी भी तरह से आसान नहीं रही है. हैदराबाद के रहने वाले तिलक वर्मा जूनियर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर इस मुकाम पर पहुंचे है.