IPL 2022, MS Dhoni: आईपीएल 2022 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. इस टी20 लीग की शुरुआत 26 मार्च से शुरू होगी और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत से पहले इसके ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स का प्रोमो रिलीज होने जा रहा है.
इस प्रोमो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी एक आश्चर्यजनक नए अवतार में होंगे. स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल प्रोमो में हमेशा एमएस धोनी के अनोखे पक्ष को सामने लाता है.इस बार, यह अलग नहीं है. स्टार स्पोर्ट्स ने टीजर जारी करते हुए लिखा, स्टे ट्यून्ड.'
रिलीज किए गए टीजर के अनुसार एमएस धोनी का लुक लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो नारकोस के जेवियर पेना से प्रेरित दिखाई देता है, जिन्होंने ड्रग लॉर्ड पाब्लो इस्कोबार के शासन को समाप्त किया. हालांकि फैंस को प्रोमो रिलीज होने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.
स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल कैम्पेन को लेकर हमेशा से बहुत ही रचनात्मक रहा है. उसने IPL के 14वें सीजन के पहले चरण के विज्ञापन में धोनी को बौद्ध भिक्षु के रूप में दिखाया था. न केवल उस कैम्पेन की तारीफ हुई थी, बल्कि धोनी के अभिनय कौशल को भी सराहा गया था. फिर उस सीजन दूसरे चरण में धोनी रॉकस्टार के रूप में दिखाई दिए थे.
एमएस धोनी 7 मार्च से सूरत में सीएसके के साथ ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं. धोनी अपने बेहतरीन कौशल और चतुर निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले ही धोनी ने एक बार फिर अपने मास्टर-मूव से सभी को चौंका दिया है. जैसे ही बीसीसीआई ने महाराष्ट्र में आईपीएल 2022 के पूरे लीग चरण की पुष्टि की, धोनी और सीएसके ने अपने प्रशिक्षण शिविर को चेन्नई से सूरत में स्थानांतरित करने का फैसला कर लिया.