scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: 'IPL ऑक्शन के बाद सबसे अमीर होगा चाहर परिवार', आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

इस इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को बेहतर डील मिलने की उम्मीद है. काफी लोग चाहर ब्रदर्स को लेकर उम्मीद जता रहे हैं कि यह जोड़ी मेगा ऑक्शन में कमाल कर सकती है.

Advertisement
X
Deepak Chahar and Rahul Chahar (Getty)
Deepak Chahar and Rahul Chahar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस मेगा ऑक्शन में दिखेगा चाहर ब्रदर्स का जलवा
  • दीपक और राहुल को अच्छे एमाउंट की उम्मीद
  • आकाश चोपड़ा ने भी की भविष्वाणी

12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में सभी टीमों के साथ कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी, जो इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में बिडिग वॉर छेड़ सकते हैं. इस बार IPL में 590 खिलाड़ियों की बोली लगनी है और 2 नई टीमें भी मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएंगी.

इस लिस्ट में 'चाहर' ब्रदर्स यानी दीपक चाहर, राहुल चाहर पर सबकी निगाहें होंगी. दोनों खिलाड़ियों के लिए टीमें कुछ बड़ा एमाउंट भी खर्च कर सकती हैं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी भविष्यवाणी की है. और कहा चाहर ब्रदर्स इस IPL मेगा ऑक्शन में एकसाथ सबसे बड़ा एमाउंट लेकर घर जाएंगे. 

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले सीजन में चेन्नई के साथ जुड़े थे, वहीं उनके छोटे भाई राहुल चाहर मुंबई की टीम में शामिल थे. दोनों खिलाड़ी लीग में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में भी मौका पा चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस IPL मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है, एक बात तय है कि चाहर बंधु (दीपक और राहुल) उनसे पहले आईपीएल में भाइयों का अनुकरण करने वाले हैं. जहां तक ​​पैसे की बात है तो नीलामी के बाद सबसे अमीर चाहर परिवार होगा.' 

Advertisement

दोनों भारत के लिए खेल चुके हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इरफान पठान और युसुफ पठान की तरह ही चाहर ब्रदर्स की जोड़ी को भी मेगा ऑक्शन में एक बड़ा एमाउंट ले जाने की भविष्यवाणी की है. दीपक चाहर मेगा ऑक्शन लिस्ट में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस के साथ मौजूद हैं और वहीं उनके भाई राहुल चाहर ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए बेस प्राइस रखा है. राहुल भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 6 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं और दीपक भारतीय टीम के लिए 6 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. 

अगर बात की जाए इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी की तो श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर और क्विंटन डिकॉक के बीच एक कड़ी रेस मानी जा रही है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसन होल्डर पर भी टीमें एक बड़ा एमाउंट खर्च कर सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement