scorecardresearch
 

Ind vs WI, 2nd ODI, Rishabh Pant: टीम इंडिया का 'क्रांतिकारी' कदम, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत

दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. टीम मैनेजमेंट ओर कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए ऋषभ पंत को दूसरे वनडे में ओपनिंग का मौका दिया है.

Advertisement
X
Rishabh Pant (Getty)
Rishabh Pant (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली बार ओपनिंग कर रहे हैं ऋषभ पंत
  • टीम मैनेजमेंट ने लिया चौंकाने वाला फैसला

Ind vs WI, 2nd ODI, Rishabh Pant: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. भारतीय टीम की पारी शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत उतरे. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. प

हले मुकाबले में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के पारी की शुरुआत की थी. वहीं दूसरे वनडे में केएल राहुल की वापसी के बाद कई कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, ओपनर ऋषभ पंत इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 34 बॉल में 18 रन बनाकर आउट हो गए.

ऋषभ पंत को दिया ओपनिंग में मौका

कप्तान रोहित ने ईशान किशन की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया लेकिन ओपनिंग में एक बार फिर टीम मैनेजमेंट की तरफ से बदलाव देखने को मिला. ऋषभ पंत का ओपनिंग करना भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से एक अच्छा कदम नजर आता है.

विश्व कप 2023 की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए टीम ऋषभ पंत को अलग-अलग बैटिंग पॉजिशन में खिलाने का प्रयास करना चाहती है और पंत को एक अहम जिम्मेदारी देना उनके खेल में निरंतरता लाने का प्रयास भी है. 

Advertisement

दूसरे वनडे की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

पहली बार ओपनिंग कर रहे हैं पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार वनडे क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे हैं. ऋषभ पंत अभी तक टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर या तो नंबर 5 और 6 पर बतौर फिनिशर रोल अदा कर रहे थे. नंबर 4 और नंबर 6 में पंत का औसत 30 से भी कम है.

वहीं नंबर 5 पर पंत ने 6 पारियों में 42 की औसत से रन बनाए हैं. पंत ने अपने वनडे करियर में अभी तक 22 वनडे मुकाबलों में 32.05 की औसत से 641 रन बनाए हैं. पंत के नाम वनडे क्रिकेट में 4 हाफ सेचुरी हैं. 

सफल नहीं रहे हैं विकेटकीपर ओपनर

हालांकि टीम इंडिया के लिए ओपनिंग विकेटकीपर ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. पार्थिव पटेल, सबा करीम, सुरिंदर खन्ना, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, नयन मोंगिया, दीपदास गुप्ता के अलावा कुछ और कीपर बल्लेबाजों ने वनडे में ओपनिंग की है लेकिन यह सभी ज्यादा सफल नहीं रहे है. सबसे ज्यादा बार पार्थिव पटेल ने 14 बार वनडे में पारी की शुरुआत की है लेकिन उनका औसत सिर्फ 27 का है. 

मिडिल ऑर्डर में फिट होंगे राहुल!

दूसरे वनडे में वापसी कर रहे केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उनको मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कराने की मांग भी कई पूर्व क्रिकेटर लगातार कर रहे थे. शिखर धवन की वापसी के बाद पंत और राहुल दोनों खिलाड़ी मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने भविष्य के लिए संकेत साफ कर दिए हैं. ईशान किशन और साथी ही ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों के साथ ऋषभ पंत भी अब टीम इंडिया के लिए इस पोजीशन पर दावा ठोक रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement