चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए कप्तान रवींद्र जडेजा की शुरुआत काफी खराब रही. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से रवींद्र जडेजा को बतौर कप्तान अपना पहला मुकाबला गंवाना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओपनिंग मुकाबले में रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में खेलने उतरी चेन्नई की टीम को 6 विकेट से मात दी. पहले मुकाबले में हार के बाद IPL में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कप्तान जडेजा को कुछ सलाह भी दी है.
रवि शास्त्री ने दी रवींद्र जडेजा को यह सलाह
कमेंटेटर रवि शास्त्री ने रवींद्र जडेजा को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें गेंदबाजी में थोड़ा और पहले आना चाहिए और शिवम दुबे को जल्दी ओवर नहीं देने चाहिए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा को जब वह गेंदबाजी कर रहे होते हैं तब थोड़ा और बहादुर होना पड़ेगा. कभी-कभी बतौर कप्तान आप अपने आप को देर से गेंदबाजी करवाते हैं. उस वक्त कोई आपके पास होना चाहिए जो कहे, जाइए आप गेंदबाजी करिए.'
नवनियुक्त कप्तान रवींद्र जडेजा की रणनीति पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस वक्त शिवम दुबे गेंदबाजी करने आए उस वक्त किसी अनुभवी गेंदबाज को गेंदबाजी के लिए उतरना चाहिए था. वो या तो रवींद्र जडेजा होते या मिचेल सैंटनर. क्योंकि जब आप सिर्फ 130 रन डिफेंड कर रहे हों, तब आपके लिए एक गलती भी भारी पड़ सकती है. एक 14-15 रनों का ओवर आपके हाथ से खेल पूरी तरह से छीन सकता है.'
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके कोलकाता ने 9 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो के अलावा कोई और गेंदबाज बेहतर लय में नहीं दिखा. शिवम दुबे ने एक ओवर गेंदबाजी की और 11 रन खर्च किए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 4 ओवरों में 25 रन दिए. मिचेल सैंटनर ने 4 ओवरों में 31 रन खर्च कर एक सफलती हासिल की.