scorecardresearch
 

IPL: अपनी मजाकिया तस्वीर से नाराज हुए संजू सैमसन! टीम को दी पेशेवर रवैया अपनाने की सलाह

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी ही टीम से नाराज नजर आ रहे हैं. संजू सैमसन ने अपनी टीम के सोशल मीडिया एडमिन को पेशेवर रवैया अपनाने की सलाह दी है.

Advertisement
X
Sanju Samson (PTI)
Sanju Samson (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स के एडमिन से नाराज हुए कप्तान
  • ... दी पेशेवर रवैया अपनाने की सलाह

राजस्थान रॉयल्स टीम (RR) अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी काफी चर्चित रहती है. अक्सर टीम सोशल मीडिया पर अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ विरोधी खिलाड़ियों पर भी मजाकिया अंदाज में पोस्ट करती रहती है. राजस्थान रॉयल्स एडमिन ने ऐसा ही एक पोस्ट अपने कप्तान पर भी किया, लेकिन शायद राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट किया गया मीम कप्तान संजू सैमसन को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए टीम को पेशेवर रवैया अपनाने की नसीहत दे दी. 

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन की एक तस्वीर मजाकिया अंदाज में पोस्ट की. जिसके बाद संजू ने राजस्थान रॉयल्स के उस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'दोस्तों के लिए यह सब करना ठीक है, लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए..'

इस पूरे विवाद के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव करने की बात कही है. 

निश्चित तौर पर संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम को ही सोशल मीडिया पर पेशेवर तरीके से बर्ताव करने की नसीहत दे दी. जिसे बाद में राजस्थान रॉयल्स ने डिलीट भी कर दिया. 

Rajasthan Royals tweet on Sanju Samson (twitter)
Rajasthan Royals tweet on Sanju Samson (twitter)

राजस्थान रॉयल्स का सोशल मीडिया अकाउंट अक्सर चर्चा में रहता है, कुछ समय पहले ही PR अभ्यास के तौर पर युजवेंद्र चहल को कैप्टन नियुक्त किए जाने का एक ट्वीट किया था, जिसके बाद बताया कि चहल ने राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया है. इसी तरह से संजू सैमसन का यह कमेंट भी एक PR अभ्यास के तौर पर हो सकता है. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत पुणे में 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी. राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले कुछ सीजन काफी खराब रहे हैं. टीम और फैन्स को IPL के 15वें सीजन से काफी उम्मीदें हैं. राजस्थान रॉयल्स 2008 में खेले गए पहले सीजन के बाद फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही है. राजस्थान ने 2008 में फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर IPL का पहला खिताब अपने नाम किया था. 

 

Advertisement
Advertisement