scorecardresearch
 

Ind Vs Sa T20 Series: IPL खत्म, इंटरनेशनल एक्शन शुरू! इस दिन नई दिल्ली पहुंचेगी अफ्रीकी टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 9 जून से होना है. दोनों टीमों को पांच टी-20 मैच खेलने हैं, जिसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Ind Vs Sa T20 Series
Ind Vs Sa T20 Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 जून से भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़
  • नई दिल्ली में होना है पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 खत्म हो गया है और अब एक हफ्ते का ब्रेक है. इसके बाद 9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होना है. इस सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 2 जून को नई दिल्ली पहुंचेगी. 

वहीं, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 5 जून तक नई दिल्ली में मौजूद होंगे. यहां पर टीम इंडिया कुछ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी, जिसके बाद 9 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. 

दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने कन्फर्म किया है कि भारतीय टीम 5 जून को यहां पहुंचेगी. जबकि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले अफ्रीकी खिलाड़ी भी 5 जून तक नई दिल्ली में होंगे. 

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज़

9 जून- पहला टी-20
12 जून- दूसरा टी-20
14 जून- तीसरा टी-20
17 जून- चौथा टी-20
19 जून- पांचवां टी-20

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement