
भारत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ मुकाबले चल रहे हैं, तो इस बीच आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग जारी की है. (ICC Test Ranking) भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में छाए हुए हैं.
रवींद्र जडेजा इस वक्त दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं, उनके 385 प्वाइंट हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन का नंबर है, जिनके 341 प्वाइंट हैं. आईपीएल में खेल रहे जेसन होल्डर तीसरे नंबर पर हैं, जिनके 336 प्वाइंट हैं.
टॉप-5 टेस्ट ऑलराउंडर
1. रवींद्र जडेजा
2. रविचंद्रन अश्विन
3. जेसन होल्डर
4. शाकिब अल हसन
5. बेन स्टोक्स
ऑलराउंडर से अलग अगर बॉलर्स की रैंकिंग देखें तो उसमें टॉप-5 में पांच भारतीय हैं, रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 और जसप्रीत बुमराह नंबर-3 पर बरकरार हैं.

टॉप-5 टेस्ट बॉलर
1. पैट कमिंस
2. रविचंद्रन अश्विन
3. जसप्रीत बुमराह
4. शाहीन आफरीदी
5. काइल जैमिसन
बल्लेबाजों की लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का जलवा बरकरार है, जबकि विराट कोहली भी टॉप-10 में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं. जबकि भारत के रोहित शर्मा 754 प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर हैं, विराट कोहली 742 प्वाइंट के साथ दसवें नंबर पर हैं.
टेस्ट टीम की रैंकिंग पर नज़र डालें तो टीम इंडिया नंबर-2 की टीम बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 128 प्वाइंट के साथ नंबर-1 पर है, जबकि टीम इंडिया के 119 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 है, जबकि वनडे रैंकिंग में नंबर-4 पर है.