नगालैंड की वूमेन्स क्रिकेटर को फ्यूचर स्टार बताया जा रहा है. किरण नवगिरे ने हाल ही में हुए सीनियर महिला टी-20 लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. किरण नवगिरे ने महज सात मैचों में 131.25 के औसत से 525 रन बनाए. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में किरण ने महज 76 गेंदों में 162 रन बना दिए.
धोनी को मानती हैं रोल मॉडल
किरण नवगिरे ने कहा है कि क्रिकेट के खेल को करियर बनाने के लिए एमएस धोनी उनके रोल मॉडल रहे हैं. किरण ने आईसीसी विश्व कप 2011 के फाइनल में नुवान कुलासेकरा की गेंद पर धोनी के मैच विनिंग सिक्स को अपने जीवन के अविस्मरणीय पलों में से एक बताया.
किरण नवगिरे ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'जब एमएस धोनी ने 2011 विश्व कप में विनिंग सिक्स लगाया था, तब अपने देश और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से काफी कुछ बदल गया. मैं केवल इसलिए क्रिकेट खेलना चाहती थी क्योंकि मैंने धोनी की तरह छक्के जड़ने का सपना देखा था.'
महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की कप्तानी कर रही दीप्ति शर्मा ने भी किरण नवगिरे के हिटिंग स्किल की सराहना की है. दीप्ति ने बताया, 'मैंने दूसरे दिन पहली बार किरण को नेट्स पर देखा. उसे देखने पर लगा कि वह शेफाली वर्मा की तरह एक बहुत ही शानदार पावर-हिटर है.'
फिलहाल टी20 चैलेंज का हैं पार्ट
नागालैंड के लिए शानदार खेल दिखाने के बाद अब किरण मौजूदा महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी टीम का हिस्सा हैं. इसे लेकर किरण ने कहा, 'विश्व स्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ खेलना काफी रोमांचक होगा. मेरे जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सोफी एक्लेस्टोन, एलाना किंग और सलमा खातून जैसे शानदार गेंदबाजों का सामना करना काफी खास होगा.'
एमएस धोनी आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखे थे. धोनी अगले सीजन में भी सीएसके की जर्सी में खेलते दिखाई देने वाले हैं, जिसकी पुष्टि उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान की थी. एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 33.14 की औसत से 232 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.