scorecardresearch
 

Shubman Gill, IPL 2022: गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल, शतक से चूके पर फैन्स बोले- भविष्य सुरक्षित हाथों में

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 4 विकेट गंवाकर 190 रन बनाते हुए मैच जीता. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया...

Advertisement
X
Shubman Gill and Rahul Tewatia (@IPL)
Shubman Gill and Rahul Tewatia (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में गुजरात की लगातार तीसरी जीत
  • पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स (GT) ने जीत की हैट्रिक लगाई. रोमांचक मैच में गुजरात टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. कह सकते हैं कि गुजरात टीम ने यह मैच ओपनर शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी और राहुल तेवतिया के छक्कों की वजह से जीता है.

गुजरात की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 190 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इस दौरान गुजरात टीम के लिए शुभमन गिल ने 59 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली. वे शतक से जरूर चूक गए, लेकिन फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैन्स ने रिएक्शन देते हुए कहा कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.

गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

अपनी पारी में शुभमन ने 11 चौके और एक छक्का जड़ा. उनका स्ट्राइक रेट 162.71 का रहा. मैच विनिंग पारी खेलने का इनाम भी शुभमन को मिला. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. हालांकि गुजरात टीम को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब राहुल तेवतिया ने आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर गुजरात को यह मैच जिता दिया. ऐसे में तेवतिया भी इस जीत के हीरो हो गए.

Advertisement

शुभमन की पारी को देख सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- शुभमन गिल सिर्फ सीरियस टैलेंट है. टीम इंडिया का भविष्य बिल्कुल सुरक्षित हाथों में है. एक अन्य यूजर ने बताया कि पिछली 10 आईपीएल पारियों में सबसे ज्यादा रन के मामले में शुभमन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने जोस बटलर (459) के बाद 456 रन बनाए हैं.

इरफान ने शुभमन को कहा स्टार प्लेयर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल एक स्टार प्लेयर है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि स्टंप के पीछे से विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो शुभमन गिल को छेड़ रहे हैं और शुभमन गिल हर बॉल पर शॉट के साथ जवाब दे रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement