DC Vs PBKS Predicted Playing 11 IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला है. आईपीएल में कोरोना के खौफ के बीच ये मुकाबला हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स में ही कोरोना के पांच मामले पाए गए थे, ऐसे में ये पहली बार है जब इस वाकये के बाद टीम मैदान में होगी.
कोरोना के मामले आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई में ही रुकना पड़ा था. ऐसे में मैच को पुणे की बजाय मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है. देखना होगा कि कोरोना के मामले आने के बाद मैच में किस तरह का बदलाव होता है.
क्या BCCI द्वारा कोई बड़ा एक्शन लिया जाएगा और फैन्स की एंट्री पर बैन लगेगा. या बायो-बबल की सख्ती को बढ़ा दिया जाएगा. अगर मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मिचेल मार्श की एंट्री अभी नहीं हो सकती है, क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में पंजाब के खिलाफ प्लेइंग-11 क्या हो सकती है, इसपर नज़र डालते हैं...
ये हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, टिम सिफर्ट, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
ये हो सकती है पंजाब की प्लेइंग-11: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल/प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडिएन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
(अनफिट मयंक अग्रवाल पिछले मैच में नहीं खेले थे, इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है)
बेस्ट फैंटेसी इलेवन: शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कुलदीप यादव (उप-कप्तान), कगिसो रबाडा, मुस्तफिजुर रहमान, अक्षर पटेल, ओडिएन स्मिथ