इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला गया. इसमें बेंगलुरु टीम ने 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पूरे मैच में बॉलीवुड स्टार्स ही छाए रहे.
बेंगलुरु और लखनऊ का यह मैच देखने के लिए साउथ इंडियन फिल्म 'KGF-2' की टीम पहुंची थी. इसमें बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी मौजूद रहीं. यह KGF की टीम RCB टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी.
संजय दत्त और रवीना टंडन समेत पूरी KGF टीम ने आरसीबी की जर्सी पहनी हुई थी. RCB फ्रेंचाइजी ने पहले ही जानकारी शेयर कर दी थी कि संजय दत्त समेत KGF टीम मैच देखने पहुंचेगी. बाद में भी आरसीबी ने सभी लोगों की तस्वीरें साझा कीं.
फिल्म 'KGF-2' में संजय दत्त ने अधीरा का रोल निभाया है. जबकि रवीना टंडन का फिल्म में रामिका सेन वाला रोल है. संजय दत्त अपने रोल के मुताबिक इसी नाम की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचे. उन्होंने आरसीबी टीम के साथ भी फोटो खिंचवाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की. मैच में जीत के हीरो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. उन्होंने 64 बॉल पर 96 रनों की पारी खेली और टीम को बड़ी जीत दिलाई.
मैच में लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद बेंगलुरु टीम ने 6 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा शाहबाज अहमद ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बनाए.
जवाब में लखनऊ टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और 18 रनों से यह मैच गंवा दिया. क्रुणाल पंड्या ने 28 बॉल पर 42 और कप्तान केएल राहुल ने 24 बॉल पर 30 रन बनाए. जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके.