scorecardresearch
 

IPL 2022: 'ये डेविड वॉर्नर है झुकेगा नहीं', धमाकेदार जीत के बाद डेविड-पंत ने ऐसे किया सेलिब्रेट

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विड वॉर्नर बॉलीवुड एवं टॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी दिलचस्पी लेते हैं.. वॉर्नर इससे पहले भी कई मौकों पर पुष्पा मूवी के सीन्स की नकल उतार चुके हैं.

Advertisement
X
David Warner and Rishabh Pant
David Warner and Rishabh Pant
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स की 9 विकेट से जीत
  • पंत-वॉर्नर ने खास अंदाज में मनाया जश्न

आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. बुधवार को खेले गए मैच में दिल्ली ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 विकेट से मात दी. पहले आईपीएल खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह जीत मनोबल बढ़ाने वाला रहा क्योंकि कोरोना महामारी की तगड़ी मार इस टीम को झेलनी पड़ी है.

शानदार जीत के बाद डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी अल्लू अर्जुन अभिनीत सुपरहिट फिल्म पुष्पा मूवी का फेमस पोज मैं झुकेगा नहीं' देते दिखाई दे रहे हैं.

डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड एवं टॉलीवुड फिल्मों के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है. वॉर्नर इससे पहले भी कई मौकों पर पुष्पा मूवी के सीन्स की नकल उतार चुके हैं. वॉर्नर इंस्टाग्राम पर काफी लोक्रप्रिय हैं, जहां वह भारतीय फिल्मों के गाने एवं डायलॉग्स को रीक्रिएट करते देखे जा सकते हैं.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की पूरी टीम 20 ओवरों में 115 रनों पर ढेर हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 32 और मयंक अग्रवाल ने 24 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो विकेट चटकाए.

ऐसा रहा मुकाबला...

Advertisement

जवाब में दिल्ली ने 57 गेंदें बाकी रहते एक विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया. डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ ने भी 41 रनों का योगदान दिया.

दिल्ली का अगला मैच 22 को

दिल्ली कैपिटल्स अब 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने जा रही है, लेकिन इसका वेन्यू बदल दिया गया है. अब शुक्रवार को होने वाला यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में न होकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement