इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई को इस सीजन में अपनी पहली जीत का इंतज़ार है, जबकि बेंगलुरु की टीम भी अपना आखिरी मैच गंवा चुकी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है. फाफ ने टॉस के वक्त कहा कि आज ऐसा लगेगा कि हम भाई के खिलाफ खेल रहे हैं. सीएसके ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि बेंगलुरु दो बदलाव के साथ खेल रही है.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जोश हेज़लवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना डेब्यू करेंगे. पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. बेंगलुरु के लिए हर्षल पटेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. हर्षल पटेल की बहन का निधन हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें घर जाना पड़ा है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज़ अहमद, वानिंदु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयेश प्रभुदेसाई, आकाशदीप
अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो आईपीएल में अभी तक 28 बार दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं. इनमें 18 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत हुई है, जबकि 9 मैच में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है.