scorecardresearch
 

Cheerleaders In IPL 2022: क्या फिर लगेगा ग्लैमर का तड़का? जानें इस सीजन में चीयरलीडर्स होंगी या नहीं

आईपीएल खेल के साथ-साथ ग्लैमर के तड़के के लिए भी मशहूर रहा है. पहले सीजन से ही मैदान पर चीयरलीडर्स का होना सुर्खियों में रहा है. लेकिन कोरोना काल के कारण अब चीज़ें काफी बदल गई हैं.

Advertisement
X
Cheerleaders in IPL (File Picture)
Cheerleaders in IPL (File Picture)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 की 26 मार्च से होगी शुरुआत
  • सुर्खियों में रही है चीयरलीडर्स की मौजूदगी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीज़न शुरू होने को है और अब फैन्स का सब्र टूट रहा है. 26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मैच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पहला मैच होना होना है. आईपीएल में खेल के साथ ग्लैमर का भी तड़का लगता रहा है, लेकिन कोरोना काल के कारण चीज़ें काफी बदल गई हैं. 

ऐसे में फैन्स के मन में एक सवाल है कि क्या IPL 2022 में मैदान के बाहर चौके-छक्के लगने पर जलवा बिखेरने वालीं चीयरलीडर्स क्या इस बार भी दिखाई देंगी. (Cheerleaders in IPL)

साल 2008 से लेकर ही आईपीएल ग्राउंड्स में मैच के दौरान चीयरलीडर्स का जलवा देखने को मिलते रहा है. भारत में आईपीएल ने ही इस कल्चर की शुरुआत की थी, जिसके बाद यह काफी फेमस हुआ था और विवादों में भी रहा था. 

हालांकि, कोरोना काल के कारण चीज़ें काफी बदल गई हैं. आईपीएल में साल 2019 में ही आखिरी बार ग्राउंड पर चीयरलीडर्स देखने को मिली थीं. क्योंकि कोरोना के आने से पहले यही आखिरी सीज़न था. उसके बाद 2020 हो या फिर 2021 दोनों सीजन में चीयरलीडर्स नदारद रही थीं.

साल 2022 के सीजन में भी चीयरलीडर्स नदारद ही रहेंगी. कोरोना के कारण इस बार चार ही मैदान पर आईपीएल करवाया जा रहा है. लीग में होने वाले सभी 70 मैच मुंबई के तीन और पुणे के सिंगल मैदान में खेला जाएगा. प्लेयर्स के लिए कड़ा बायो-बबल तैयार किया गया है. इस वजह से इस बार भी चीयरलीडर्स की एंट्री बंद है. 


 

 

Advertisement
Advertisement