scorecardresearch
 

IPL 2022: गौतम गंभीर का फोन भी नहीं आया काम, बांग्लादेश ने इस प्लेयर को IPL में जाने से रोका!

लखनऊ सुपर जायंट्स को मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक प्लेयर की तलाश थी. आईपीएल शुरू होने से पहले चोट की वजह से मार्क वुड ने अपना नाम वापस लिया है.

Advertisement
X
Taskin Ahmed (File Pic)
Taskin Ahmed (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे तस्कीन अहमद
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने साधा था संपर्क

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ठीक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को झटका लगा है. इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया, क्योंकि उन्हें चोट लग गई थी. इस बीच रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बांग्लादेश के पेस बॉलर तस्कीन अहमद को शामिल करने की कोशिश की गई थी. 

हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन अहमद को आईपीएल खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तस्कीन अहमद को साइन करने के लिए ढाका संपर्क भी साधा था. जिसके बाद तस्कीन ने जवाब देने की बात कही थी. 

अब जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इजाजत नहीं दी है, तब तस्कीन अहमद ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स को बता दिया है कि वह उनके साथ नहीं जुड़ पाएंगे. तस्कीन अहमद को अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनना है. उसके बाद वह वापस घर लौटेंगे. 

जिम्बाब्वे के इस प्लेयर को लखनऊ ने जोड़ा!

माना जा रहा है कि अब लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergaints) को मार्क वुड का रिप्लेसमेंट मिल गया है. जिम्बाब्वे के बॉलर ब्लेसिंग मुजरबानी जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं. वह जिम्बाब्वे से रवाना बो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ेंगे. आठ साल में यह पहली बार हो रहा है, जब जिम्बाब्वे का कोई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बन रहा है. 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है. दोनों ही टीमें नई हैं और पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन रही हैं. लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथ में है, जबकि गौतम गंभीर टीम के मेंटर हैं. एंडी फ्लावर टीम के हेड कोच हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement