इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला जमकर बोल रहा है. जोस बटलर ने 18 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. यह इस सीजन में उनका दूसरा शतक है.
जोस बटलर ने 61 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली और 9 चौके, 5 छक्के जमाए. जोस बटलर पहले ही अपने पास ऑरेन्ज कैप रखे हुए हैं और अब दूसरे बल्लेबाजों से काफी आगे निकल गए हैं. इस सीजन में अभी तक जोस बटलर के 375 रन हो गए हैं.
जोस बटलर सुर्खियों में हैं तो एक बार उनके निजी जीवन पर भी नज़र डालते हैं. इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जोस बटलर की वाइफ लूसी बटलर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर कई बार दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं.
जोस बटलर ने जब अपनी सेंचुरी पूरी की, तब उनकी वाइफ भी स्टैंड में मौजूद थीं. जोस बटलर की वाइफ लूसी बटलर अपने दोनों बच्चों के साथ आईपीएल देखने के लिए भारत आई हुई हैं. बटलर और लूसी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
जोस-लूसी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने काफी सीक्रेट तरीके से शादी की और अपने करीबी लोगों को ही फंक्शन में बुलाया था.
जोस बटलर की वाइफ लूसी एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर अपने सेशन के वीडियो, फोटो पोस्ट करती रहती हैं. जोस बटलर भी कई बार अपनी वाइफ के साथ इनमें नजर आए हैं.
अगर जोस बटलर की बात करें तो वह इस सीजन में दो शतक जड़ चुके हैं. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं.