इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को दो बड़ी टीमों में जंग हुई. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक-दूसरे के आमने-सामने थीं. हाल ही में भारत के दामाद बने आरसीबी के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल भी इस मैच में खेल रहे थे. ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन ने अपने हसबैंड का अनोखे अंदाज़ में सपोर्ट किया.
भारतीय मूल की विनी रमन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली. विनी रमन ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी, उनकी यह तस्वीर वायरल हो गई.
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की हाल ही में शादी हुई है. मैक्सवेल ने आईपीएल शुरू होने के कुछ दिन बाद ही आरसीबी का कैंप ज्वाइन किया था. विनी रमन ने इससे पहले भी आरसीबी की जर्सी पहन अपने पति का सपोर्ट किया था.
विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल साल 2017 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने कुछ वक्त पहले सगाई की थी और शादी का ऐलान किया था. मार्च 2022 में दोनों ने शादी की, जिन्हें भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई रिती-रिवाज से पूरा किया गया.
तमिल परिवार से ताल्लुक रखने वालीं विनी रमन लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करती हैं. ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने तमिल रिति-रिवाज से भी शादी की थी. दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग में काफी महंगे साबित हुए थे. अपने तीन ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कुल 29 रन पिटवाए, जबकि बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने 11 बॉल में 26 रन बनाए.
विनी रमन के इंस्टाग्राम को देखें तो उनके लाखों में फॉलोवर्स हैं. विनी रमन लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वह मंगलवार को हुए मैच में ग्राउंड में भी दिखी थीं.