इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premere League) 2021 के क्वालिफायर-1 में वो देखने को मिला, जिसका पूरे सीज़न में हर कोई इंतज़ार कर रहा था. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक फंसे हुए मैच के आखिर में आकर धुआंधार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी. IPL में Chennai Super Kings के Caiptan MS Dhoni ने रविवार को Delhi Capitals के खिलाफ शानदार पारी खेली. Dhoni ने 6 गेंदों पर 18 रन बनाए. जिसके बाद Dhoni के Fans Emotional दिखे. Social Media पर Dhoni the Finisher trend करने लगा. देखिए पूरी रिपोर्ट.