इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया है, जबकि राजस्थान ने अपनी टीम में कोई चेंज नहीं किया है. मुंबई में युवा बल्लेबाज ईशान किशन की जगह तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को शामिल किया गया है.
मुंबई की टीम लगातार दो मैच गंवाने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. पिछले मैच में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब उस पर दिल्ली चरण में नए सिरे से शुरुआत करने का दबाव है. संजू सैमसन की अगुआई वाले राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाए हैं तथा वह पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 6 विकेट की जीत के प्रदर्शन को ही दोहराने का प्रयास करेगा.
मुंबई इंडियंस को 5 मैचों में 2 जीत मिली है और वह बेहतर नेट रन रेट (-0.03) के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को भी इतने ही मैचों में 2 जीत मिली है और वह 7वें स्थान (-0.68) पर है. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक (2008-2020) 22 मुकाबले हुए हैं. दोनों ने 11-11 मैच जीते हैं. पिछले पांच मैचों में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा. उसने मुंबई को 4 बार मात दी.
Playing XI Updates📝@mipaltan: Nathan Coulter-Nile in. Ishan Kishan out.@rajasthanroyals: No changes. https://t.co/jRroRFWVBm #MIvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/peXkULNI2X
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.