कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 में उस अंदाज में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. रसेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में अब तक उनका बल्ला ज्यादा कुछ नहीं कर पाया है.
आंद्रे रसेल ने अब तक सिर्फ एक अच्छी पारी खेली है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रसेल ने अर्धशतक जड़ा था. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 32 साल के इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में 19.66 की औसत से रन बनाए हैं.
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहने के बाद रसेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने शराब की बोतल के साथ अपनी तस्वीर अपलोड की. रसेल ने लिखा, 'कभी-कभी ठीक ना होना भी ठीक होता है.' इसके अलावा उन्होंने नीचे एक और मैसेज लिखा.
रसेल ने शराब की एक इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये हर समय मदद करता है.' बीते कुछ वर्षों से रसेल केकेआर की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. रसेल और केकेआर को उम्मीद होगी कि वह जल्द फॉर्म में लौटेंगे.