
आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत में तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे की भी अहम भूमिका रही, जिनकी रफ्तार का कहर विपक्षी बल्लेबाजों पर देखने को मिला. इस सीजन दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेल रहे नोर्तजे ने आईपीएल 2021 की 8 सबसे तेज गेंद फेंकीं, जिनमें से तीन गेंदों ने तो 150 किमी प्रति घंटे का आंकड़ा पार किया.
27 साल के इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने दुबई में अपने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर डेविड वॉर्नर और केदार जाधव के विकेट चटकाए. आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट (iplt20.com) के मुताबिक नोर्तजे ने सबसे तेज गेंद 151.71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 151.37, 150.83, 150.21, 149.97, 149.29, 149.15 और 148.76 की रफ्तार से भी गेंदें फेंकी. इस तूफानी प्रदर्शन के लिए नोर्तजे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
नोर्तजे की इस रफ्तार से भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा चकित रह गए. चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'ओवर-स्पीडिंग का चालान काटो # सीरियसपेस.'
Over-speeding ka challan kato 🙈🤷♂️ #SeriousPace https://t.co/6U3p8eOGsZ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 22, 2021
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद टीम के ओपनर शिखर धवन ने भी नोर्तजे की जमकर तारीफ की. धवन ने कहा, 'कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रबाडा हमेशा टीम को विकेट दिलाते हैं. नोर्तजे के पास काफी रफ्तार है और उनके गेम में भी सुधार देखने को मिला है.'
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे को कोई खरीददार नहीं मिला था. उस समय इस पेसर ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था. लेकिन, इसके बाद नोर्तजे की किस्मत चमकी और दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स की जगह इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया.
पिछले सीजन बनाया ये रिकॉर्ड
इसके बाद आईपीएल 2020 में एनरिक नोर्तजे ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने आईपीएल 2012 से लेकर अब तक के सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था. IPL साइट (iplt20.com) के मुताबिक नोर्तजे ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जोस बटलर को एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसकी रफ्तार 156.2 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटे) थी.

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद की बात करें, तो अब तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक शॉन टेट (RR) ने एरॉन फिंच (DD) को 2011 (जयपुर) के सीजन में 157.7 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
आईपीएल 2020 में एनरिक नोर्तजे ने 12 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए थे. वह अपने साथी गेंदबाज कैगिसो रबाडा के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. रबाडा ने उस सीजन सबसे ज्यादा 30 विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम किया था.