IPL 2020 के 47वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें टकराने जा रही हैं. IPL रिकॉर्ड की बात करें, तो DC और SRH अब तक 16 बार भिड चुकी हैं. जिसमें दिल्ली को 6, जबकि सनराइजर्स को 10 में कामयाबी मिली है. क्या हो सकता है मैच का रुख, कौन किसे देगा चुनौती, जानते हैं विक्रांत गुप्ता और मदनलाल के साथ.