scorecardresearch
 
Advertisement

DC vs KKR: दिल्ली ने कोलकाता को 18 रन से हराया, प्वाइंट टेबल पर हुई नंबर 1

DC vs KKR: दिल्ली ने कोलकाता को 18 रन से हराया, प्वाइंट टेबल पर हुई नंबर 1

शारजांह में खेले गए आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों के अंतर से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में 229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 210 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर एक के स्थान पर पहुंच गई है. देखिए ये वीडियो.

The high-scoring thriller match played at Sharjhan, Delhi Capitals defeated Kolkata Knight Riders by 18 runs. After losing the toss, the Delhi Capitals bat first and scored a 228 runs after losing 4 wickets in 20 overs. The Kolkata Knight Riders came out to chase a target of 229 runs and could score only 210 runs in 20 overs. Watch this report.

Advertisement
Advertisement