scorecardresearch
 
Advertisement

KKR vs DC, IPL 2020: कोलकाता की बड़ी जीत, दिल्ली को 59 रनों से रौंदा

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अक्टूबर 2020, 7:14 PM IST

KKR vs DC, IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से मात देते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. कोलकाता के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई.

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर
  • कोलकाता के 10 अंक, चौथे स्थान पर चल रही टीम
  • शिखर धवन पर नजरें, लगातार दो शतक जड़ चुके हैं
  • मॉर्गन की टीम अंक बढ़ाने के लिए बेताब
7:11 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता की बड़ी जीत

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से मात देते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. कोलकाता के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई. कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. 

7:00 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 127/7

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 127 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कैगिसो रबाडा (9 रन) और रविचंद्रन अश्विन (7 रन) क्रीज पर है.

6:56 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 119/7

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 119 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कैगिसो रबाडा (3 रन) और रविचंद्रन अश्विन (5 रन) क्रीज पर है.

6:52 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 112/7

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 112 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कैगिसो रबाडा (1 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
6:38 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
6:38 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
6:34 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 94/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (46 रन) और शिमरोन हेटमेयर (10 रन) क्रीज पर है.

6:29 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 81/3

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (40 रन) और शिमरोन हेटमेयर (3 रन) क्रीज पर है.

6:26 PM (5 वर्ष पहले)

ऋषभ पंत आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
6:24 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 76/2

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 76 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (38 रन) और ऋषभ पंत (27 रन) क्रीज पर है.

6:19 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 64/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 64 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (27 रन) और ऋषभ पंत (26 रन) क्रीज पर है.

6:13 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 58/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 58 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (24 रन) और ऋषभ पंत (23 रन) क्रीज पर है.

6:09 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (23 रन) और ऋषभ पंत (17 रन) क्रीज पर है.

6:05 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 44/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (18 रन) और ऋषभ पंत (16 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
6:01 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 36/2

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 36 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (17 रन) और ऋषभ पंत (9 रन) क्रीज पर है.

5:56 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 33/2

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 33 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (16 रन) और ऋषभ पंत (7 रन) क्रीज पर है.

5:48 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 21/2

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 21 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (15 रन) और ऋषभ पंत (0 रन) क्रीज पर है.

5:44 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 13/2

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 13 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (7 रन) और ऋषभ पंत (0 रन) क्रीज पर है.

5:41 PM (5 वर्ष पहले)

रहाणे के बाद धवन भी आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
5:38 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12/1

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (6 रन) और शिखर धवन (6 रन) क्रीज पर है.

5:36 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4/1

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (4 रन) और शिखर धवन (0 रन) क्रीज पर है.

5:34 PM (5 वर्ष पहले)

अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट

Posted by :- Tarun Verma
5:14 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता ने दिल्ली को दिया 195 रनों का लक्ष्य 

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए जबकि सुनील नरेन ने 64 रनों की पारी खेली.

5:09 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 184/4

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 184 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (17 रन) और नीतीश राणा (71 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
5:05 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 170/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 170 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (5 रन) और नीतीश राणा (69 रन) क्रीज पर है.

4:56 PM (5 वर्ष पहले)

सुनील नरेन आउट

Posted by :- Tarun Verma
4:46 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 142/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 142 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (57 रन) और नीतीश राणा (56 रन) क्रीज पर है.

4:42 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 127/3

Posted by :- Tarun Verma


14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 127 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (44 रन) और नीतीश राणा (54 रन) क्रीज पर है.

4:36 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 111/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 111 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (33 रन) और नीतीश राणा (50 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
4:31 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 103/3

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 103 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (31 रन) और नीतीश राणा (44 रन) क्रीज पर है.

4:27 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 86/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 86 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (24 रन) और नीतीश राणा (34 रन) क्रीज पर है.

4:23 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 75/3

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (24 रन) और नीतीश राणा (24 रन) क्रीज पर है.

4:10 PM (5 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक आउट

Posted by :- Tarun Verma
4:06 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 41/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 41 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (3 रन) और नीतीश राणा (15 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
4:01 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 36/2

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 36 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (1 रन) और नीतीश राणा (13 रन) क्रीज पर है.

3:59 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल त्रिपाठी आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:56 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 29/1

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (8 रन) और नीतीश राणा (12 रन) क्रीज पर है.

3:52 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 22/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 22 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (5 रन) और नीतीश राणा (8 रन) क्रीज पर है.

3:47 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16/1

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (0 रन) और नीतीश राणा (7 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
3:42 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 11/1

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 11 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (0 रन) और नीतीश राणा (2 रन) क्रीज पर है.

3:41 PM (5 वर्ष पहले)

शुभमन गिल हुए आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:41 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (8 रन) और नीतीश राणा (0 रन) क्रीज पर है.

3:07 PM (5 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, एनरिच नॉर्टजे.

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. 

Advertisement
2:51 PM (5 वर्ष पहले)

टीम इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स

इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन , पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बेंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक.

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल , तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, डैनियल सैम्स.

2:50 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता के 10 अंक, चौथे स्थान पर चल रही टीम

Posted by :- Tarun Verma

दिल्ली 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. केकेआर के अभी 10 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है,  लेकिन इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने अंक बढ़ाने के लिए बेताब होगी.

2:50 PM (5 वर्ष पहले)

KKR vs DC: आंकड़े क्या कहते हैं..? 

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. कोलकाता को 13, जबकि दिल्ली को 11 में जीत मिली है. इसमें 2019 का एक मुकाबला भी शामिल है, जो टाई हो गया था. तब सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी थी.

2:49 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली और कोलकाता की भिड़ंत

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 42वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली को नंबर-1 पर आने के लिए उसके बल्लेबाजों को कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अबु धाबी में यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement