IPL कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से मात देते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. कोलकाता के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई. कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.
18 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 127 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कैगिसो रबाडा (9 रन) और रविचंद्रन अश्विन (7 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 119 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कैगिसो रबाडा (3 रन) और रविचंद्रन अश्विन (5 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 112 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कैगिसो रबाडा (1 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0 रन) क्रीज पर है.
Varun Chakravarthy has FIVE! Axar goes for the big slog, misses it and is clean bowled!#Dream11IPL pic.twitter.com/MjrFmLmsHE
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Match 42. 13.3: WICKET! S Iyer (47) is out, c Kamlesh Nagarkoti b Varun Chakravarthy, 95/5 https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Chakravarthy with another wicket. Hetmyer looks to go big, but finds Tripathi in the deep.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Live - https://t.co/Th4ECIKPB2 #Dream11IPL pic.twitter.com/qKTXzDPnBp
13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (46 रन) और शिमरोन हेटमेयर (10 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (40 रन) और शिमरोन हेटमेयर (3 रन) क्रीज पर है.
Match 42. 11.2: WICKET! R Pant (27) is out, c Shubman Gill b Varun Chakravarthy, 76/3 https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
11 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 76 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (38 रन) और ऋषभ पंत (27 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 64 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (27 रन) और ऋषभ पंत (26 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 58 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (24 रन) और ऋषभ पंत (23 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (23 रन) और ऋषभ पंत (17 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (18 रन) और ऋषभ पंत (16 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 36 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (17 रन) और ऋषभ पंत (9 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 33 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (16 रन) और ऋषभ पंत (7 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 21 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (15 रन) और ऋषभ पंत (0 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 13 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (7 रन) और ऋषभ पंत (0 रन) क्रीज पर है.
Match 42. 2.3: WICKET! S Dhawan (6) is out, b Pat Cummins, 13/2 https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (6 रन) और शिखर धवन (6 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (4 रन) और शिखर धवन (0 रन) क्रीज पर है.
What a start first ball! Cummins strikes and Rahane is plumb in front.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Live - https://t.co/Th4ECIKPB2 #Dream11IPL pic.twitter.com/udZgJCC6rR
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए जबकि सुनील नरेन ने 64 रनों की पारी खेली.
19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 184 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (17 रन) और नीतीश राणा (71 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 170 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (5 रन) और नीतीश राणा (69 रन) क्रीज पर है.
Match 42. 16.4: WICKET! S Narine (64) is out, c Ajinkya Rahane b Kagiso Rabada, 157/4 https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 142 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (57 रन) और नीतीश राणा (56 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 127 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (44 रन) और नीतीश राणा (54 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 111 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (33 रन) और नीतीश राणा (50 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 103 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (31 रन) और नीतीश राणा (44 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 86 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (24 रन) और नीतीश राणा (34 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (24 रन) और नीतीश राणा (24 रन) क्रीज पर है.
Match 42. 7.2: WICKET! D Karthik (3) is out, c Rishabh Pant b Kagiso Rabada, 42/3 https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 41 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (3 रन) और नीतीश राणा (15 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 36 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (1 रन) और नीतीश राणा (13 रन) क्रीज पर है.
#KKR lose two wickets in the powerplay with 36 runs on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Live - https://t.co/Th4ECIKPB2 #Dream11IPL pic.twitter.com/oafRMXpvzO
Match 42. 5.4: WICKET! R Tripathi (13) is out, b Anrich Nortje, 35/2 https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (8 रन) और नीतीश राणा (12 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 22 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (5 रन) और नीतीश राणा (8 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (0 रन) और नीतीश राणा (7 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 11 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (0 रन) और नीतीश राणा (2 रन) क्रीज पर है.
Match 42. 1.5: WICKET! S Gill (9) is out, c Axar Patel b Anrich Nortje, 11/1 https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (8 रन) और नीतीश राणा (0 रन) क्रीज पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.
Match 42. Kolkata Knight Riders XI: S Gill, R Tripathi, N Rana, E Morgan, D Karthik, S Narine, P Cummins, L Ferguson, K Nagarkoti, P Krishna, V Chakravarthy https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, एनरिच नॉर्टजे.
Match 42. Delhi Capitals XI: A Rahane, S Dhawan, S Iyer, R Pant, S Hetmyer, M Stoinis, A Patel, A Nortje, R Ashwin, K Rabada, T Deshpande https://t.co/Z9AiWICeoM #KKRvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against #KKR.#Dream11IPL pic.twitter.com/JOARMdHjsc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन , पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बेंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक.
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल , तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, डैनियल सैम्स.
दिल्ली 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. केकेआर के अभी 10 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है, लेकिन इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने अंक बढ़ाने के लिए बेताब होगी.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. कोलकाता को 13, जबकि दिल्ली को 11 में जीत मिली है. इसमें 2019 का एक मुकाबला भी शामिल है, जो टाई हो गया था. तब सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी थी.
आईपीएल के 13वें सीजन के 42वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली को नंबर-1 पर आने के लिए उसके बल्लेबाजों को कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अबु धाबी में यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.