scorecardresearch
 

FIFA Football World Cup 2022: फैन्स को झटका, स्टेडियम में नहीं मिलेगी बीयर, कतर ने बदले नियम!

कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने से दो दिन पहले फैन्स को झटका लगा है. अब स्टेडियम में बीयर की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X
वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी बीयर? (फोटो: रॉयटर्स)
वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी बीयर? (फोटो: रॉयटर्स)

कतर में हो रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने में अब सिर्फ 2 ही दिन बाकी हैं. लेकिन इससे पहले फैन्स को एक बड़ा झटका लगा है. कतर ने वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले वर्ल्ड कप के लिए शराबनीति को बदल लिया है. अब फुटबॉल स्टेडियम के अंदर शराब या बीयर की बिक्री नहीं होने दी जाएगी.  

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, फीफा से जुड़े अधिकारी ने साफ किया है कि कतर ने शराब बिक्री से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. शुक्रवार को कतर द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा, ऐसे में यह फैन्स के लिए झटका है और फीफा इस मामले में बात कर रहा है. 

क्लिक करें: शराब, छोटे कपड़े और सेक्स... फुटबॉल वर्ल्ड कप में हैं ये अटपटे नियम

कतर में शराब या ड्रग्स को लेकर काफी सख्त नियम हैं, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप एक ऐसा आयोजन है जहां दुनियाभर से लोग आते हैं और उन देशों में बीयर, शराब का सेवन एक आम बात है. यही कारण है कि फीफा वर्ल्ड कप में शराब, बीयर की अनुमति के लिए कतर सरकार द्वारा लंबी बातचीत की गई थी. 

फीफा के लिए मुश्किल बात यह भी है कि बीयर बनाने वाली कंपनी बडवाइज़र इस वर्ल्ड कप के स्पॉन्सर में से एक है, जिसने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के स्पॉन्सर के लिए 75 मिलियन डॉलर की राशि दी है. इससे पहले भी फीफा द्वारा सिर्फ बडवाइज़र से जुड़े प्रॉडक्ट लेने की बात कही थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. 

Advertisement

पहले क्या था नियम?
कतर में क्योंकि शराब को लेकर काफी पाबंदियां हैं, ऐसे में पहले भी फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान शराब, बीयर इतनी आसानी से नहीं मिल रही थी. इस बैन से पहले आयोजकों द्वारा जानकारी दी गई थी कि सिर्फ लाइसेंस वाले रेस्तरां में शराब उपलब्ध की जाएगी, साथ ही जो नियमित फैन ज़ोन बनाए गए हैं उसमें शराब/बीयर मिल पाएगी. तब भी फैन जोन के बाहर शराब के सेवन पर बैन था और भारी जुर्माना लगने की बात कही गई थी.

 

Advertisement
Advertisement